newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा

घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में गुरूवार को कारोबार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई। सेंसेक्स (Sensex) आरंभिक कारोबार के दौरान करीब 400 अंक टूटा और निफ्टी (Nifty) में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में गुरूवार को कारोबार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई। सेंसेक्स (Sensex) आरंभिक कारोबार के दौरान करीब 400 अंक टूटा और निफ्टी (Nifty) में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। विदेशी बाजारों (Foreign market) से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में आरंभिक कारोबार के दौरान बिकवाली का दबाव बना हुआ था।

सुबह 9.26 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 307.90 अंकों यानी 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 38,306.89 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 88.65 अंकों यानी 0.78 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,319.75 पर बना हुआ था।

BSE

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 330.89 अंकों की गिरावट के साथ 38,283.90 पर खुला और 38,212.66 तक फिसला जबकि शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 38,334.58 रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 90.95 अंकों की गिरावट के साथ 11,317.45 पर खुला और 11,294.15 तक फिसला जबकि शुरूआती कारोबार के दौरान निफ्टी का उपरी स्तर 11,331.40 रहा।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक के मिनट्स आने के बाद बीते सत्र में अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। फेड ने कोरोना महामारी के कारण आर्थिक चुनौतियों से जूझ रही अमेरिकी अर्थव्यवस्था में रिकवरी को लेकर चिंता जाहिर की है। निवेशकों की नजर एजीआर मामले में सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर भी होगी। इसके अलावा कई कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे भी गुरुवार को जारी होंगे। साथ ही, भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के मिनट्स भी जारी होंगे।