नई दिल्ली। शेयर मार्केट में आज कल हर कोई इन्वेस्ट करता है। आए दिन खबरें आती हैं कि शेयर मार्केट की वजह से कोई रातों-रात अमीर बन गया तो कोई कंगाल हो गया। इन दिनों शेयर मार्केट के हाल ज्यादा अच्छे नहीं हैं और अगर आप शेयर मार्केट में अपना पैसा लगा रहे हैं तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि इस साल यानी 2025 में किस दिन शेयर बाजार खुला रहेगा और कितने दिन बंद रहेगा। तो चलिए जानते हैं कि फरवरी में कितने दिन आप बाजार में ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे।
एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) ने साल 2025 की हॉलीडे लिस्ट जारी कर दी है जिसमें ट्रेडिंग हॉलीडे और क्लियर्स हॉलीडे शामिल हैं। फरवरी में शेयर बाजार 10 दिन बंद रहने वाला है, अगर आप कुछ इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो इन दिनों का ध्यान रखें।
फरवरी में शेयर बाजार का ट्रेडिंग हॉलीडे
1. महाशिवरात्रि( 26 फरवरी 2025, बुधवार)
फरवरी में शेयर बाजार का क्लियर्स हॉलीडे
1. छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती( 19 फरवरी 2025, बुधवार)
फरवरी में पड़ने वाले शनिवार और रविवार
शेयर बाजार हर शनिवार और रविवार बंद रहता है। फरवरी में 4 शनिवार और 4 रविवार पड़ रहे हैं। पहले बात करते हैं शनिवार की। फरवरी में शनिवार 1, 8, 15 और 22 तारीख को पड़ने वाले हैं, जबकि रविवार 2 ,9, 16 और 23 तारीख को पड़ रहे हैं। कुल मिलाकर फरवरी 2025 में 10 दिन शेयर बाजार बंद रहने वाला है। बता दें कि शेयर बाजार सोमवार से शुक्रवार तक खुलता है और बाजार खुलने का समय सुबह 09 बजकर 15 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 30 मिनट तक का होता है।