newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 400 अंक उछला

घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत मंगलवार को जोरदार तेजी के साथ हुई। आरंभिक कारोबार के दौरान बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की छलांग लगाकर 31,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर चला गया। वहीं, निफ्टी 9100 के ऊपर बना रहा।

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत मंगलवार को जोरदार तेजी के साथ हुई। आरंभिक कारोबार के दौरान बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की छलांग लगाकर 31,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर चला गया। वहीं, निफ्टी 9100 के ऊपर बना रहा।

Sensex
सुबह 9:28 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 263.95 अंकों यानी 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 30,936.54 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 80.10 अंकों यानी 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 9,119.35 पर कारोबार कर रहा था।

Share-market-sensex
बंबई स्टॉक एक्सचेंज, बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 191.68 अंकों की बढ़त के साथ 30,864.27 पर खुला और 31,086.70 तक चढ़ा।

Share market

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, बीएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 60.50 अंकों की बढ़त के साथ 9099.75 पर खुला और 9161.65 तक उछला। लॉकडाउन 4.0 में दी गई ढील के बाद बाजार खुलने और आर्थिक गतिविधियां धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है।