शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स ने लगाई 530 अंकों की छलांग

शेयर बाजार में बुधवार को बढ़त का सिलसिला जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.57 फीसदी की बढ़त के साथ 531.35 अंक ऊपर 34356.88 के स्तर पर खुला।

Avatar Written by: June 3, 2020 10:27 am

मुंबई। शेयर बाजार में बुधवार को बढ़त का सिलसिला जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.57 फीसदी की बढ़त के साथ 531.35 अंक ऊपर 34356.88 के स्तर पर खुला।

Sensex

साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी बढ़त देखी गई। यह 1.63 फीसदी की तेजी के साथ 162.75 अंक ऊपर 10141.85 के स्तर पर खुला।

Share-market-sensex

वहीं अगर बात करें दिग्गज शेयरों की तो आज टीसीएस के अतिरिक्त सभी शेयर हरे निशान पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, ब्रिटानिया, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बंक, बजाज फिन्सर्व, जी लिमिटेड, इंडसइंड बैंक और गेल शामिल हैं।

sensex

मंगलवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से 522.01 अंकों यानी 1.57 फीसदी की तेजी के साथ 33,825.53 पर, जबकि निफ्टी 152.95 अंकों यानी 1.56 फीसदी की तेजी के साथ 9979.10 पर बंद हुआ।