
नई दिल्ली। इंसान अपनी आमदनी को बढ़ने के लिए क्या-क्या नहीं करता है। कुछ लोग कड़ी मेहनत करके मोटा पैसा कमाने के विकल्प तलाशते है, जिससे की वो अपनी फैमिली का खर्चा आराम से उठा सके। वहीं कई ऐसे होते है जो कि अपराध की दुनिया में शामिल तक हो जाते हैं। जिसकी वजह से ना सिर्फ उसे बल्कि पूरे परिवार को जिंदगी भर परेशानी उठानी पड़ती है। हालांकि इन दिनों एक ऐसा भी गेम है जो कि रिस्की जरूर है लेकिन इंसान को एक झटके में मालामाल कर सकता है। किस्मत के इस खेल को आज हर कोई सट्टा मटका के नाम से जानता है।
देश के अलग-अलग हिस्सों में इसको खेल जा रहा है। जिसमें आम इंसान को सिर्फ एक नंबर पर बोली लगनी होती है जिसके दम पर वो अपना नाम अमीरों की लिस्ट में दर्ज करवा सकता है। इस खेल में बाजी लगाने के लिए व्यक्ति को इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं होती है। बस ऑनलाइन के माध्यम से इंसान कही से भी निवेश कर सकता है और घर बैठे ही लाखों-करोड़ों रुपये जीत सकता है।
बता दें कि अलग-अलग सट्टा प्लेटफॉर्म पर व्यक्ति को एक नंबर को चुनकर उसमें अपना पैसा निवेश करना होता है। लक ने आपका साथ दिया तो एक झटके में करोड़ों की राशि जीत सकते है। सट्टा या लॉटरी खेलों के जरिए कई लोगों ने मोटी रकम भी प्राप्त कर चुके है। 12 दिसंबर के भी सट्टा मटका के विनिंग लिस्ट सामने आ चुकी है। जानते है कि मंगलवार को भगवान बजरंगबली का आशीर्वाद से कौन बना है मालामाल..
जानकारी के लिए बता दें कि सट्टा किंग जैसे खेलों को कही भी खेलना भारत में क्राइम के रूप में देखा जाता है। इसलिए सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए इन खेलों पर बैन लगाया है। सट्टा या लॉटरी गेमों हर वक्त जोखिम बना रहता है। जिसमें ज्यादा कमाने के चक्कर में पैसे डूबने का रिस्क रहता है। लिहाजा न्यूजरूम पोस्ट इस तरह के खेलों को खेलने के लिए किसी को भी प्रोत्साहन नहीं करता है।