नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया। पांच दिनों तक चलने वाले इस ऑटो एक्सपो में एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाड़ियां देखने को मिलेंगी। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों की आकांक्षाओं से प्रेरित होकर, भारत का ऑटोमोबाइल क्षेत्र एक अभूतपूर्व परिवर्तन देख रहा है। भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री ज़बरदस्त भी है और भविष्य के लिए तैयार भी है। यात्रा की सुगमता (ईज ऑफ ट्रेवल) आज भारत की बड़ी प्राथमिकता है।
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) visits Bharat Mobility Global Expo 2025 at Bharat Mandapam in Delhi.
(Source: Third party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/LZAWOUkz2J
— Press Trust of India (@PTI_News) January 17, 2025
पीएम ने कहा, भारत की ऑटो इंडस्ट्री पिछले साल में लगभग 12 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ी है। इतनी कई देशों की आबादी नहीं है जितनी भारत में हर साल गाड़ियां बिक रही हैं। मुझे खुशी है कि इस साल भारत मोबिलिटी एक्सपो का दायरा काफी बढ़ गया है। पिछले साल 800 से ज्यादा प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया था और 1.5 लाख से ज्यादा लोग आए थे। इस बार एक्सपो में भारत मंडपम के अलावा द्वारका के अशोभमी और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में भी यह एक्सपो चल रहा है। अगले पांच से छह दिनों में बड़ी संख्या में लोग यहां आएंगे। नई गाड़ियां भी यहां लॉन्च होने वाली हैं।
Delhi: At the Bharat Mobility Global Expo, PM Modi says, “The sale of millions of vehicles shows how demand in India is consistently growing. It also highlights why India is being seen with such high expectations when it comes to the future of mobility. India is now the… pic.twitter.com/hnnE2g0N8W
— IANS (@ians_india) January 17, 2025
प्रधानमंत्री ने कहा, लाखों वाहनों की बिक्री से पता चलता है कि भारत में मांग लगातार कैसे बढ़ रही है। यह इस बात पर भी प्रकाश डालता है कि जब गतिशीलता के भविष्य की बात आती है तो भारत को इतनी अधिक उम्मीदों के साथ क्यों देखा जा रहा है। भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जब यात्री वाहन बाजार की बात आती है, तो हम विश्व स्तर पर तीसरे स्थान पर हैं। कल्पना कीजिए कि जब भारत दुनिया की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा तो हमारा ऑटो बाजार कहां होगा।
VIDEO | Here’s what PM Modi (@narendramodi) said addressing the Bharat Mobility Global Expo 2025 at Bharat Mandapam in Delhi.
“Today, on this huge event of India’s auto sector, I would like to remember Ratan Tata and Osamu Suzuki. These two legends have contributed greatly to… pic.twitter.com/1XOqeYKiC4
— Press Trust of India (@PTI_News) January 17, 2025
रतन टाटा और ओसामु सुजुकी को किया याद
मोदी बोले, आज, भारत के ऑटो सेक्टर के इस बड़े आयोजन पर, मैं रतन टाटा जी और ओसामु सुजुकी जी को याद करना चाहूंगा। इन दोनों दिग्गजों ने ऑटो सेक्टर में भारतीय मध्यम वर्ग के सपने को पूरा करने में बहुत योगदान दिया है। मुझे यकीन है कि उनकी विरासत भारत के पूरे मोबिलिटी सेक्टर को प्रेरणा देती रहेगी।