newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 59 पॉइंट की गिरावट

शेयर बाजार (Share Market) मामूली गिरावट के साथ बंद (Market Close) हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 59.14 अंक गिरकर 38,310.49 के स्तर पर बंद हुआ।

नई दिल्ली। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) मामूली गिरावट के साथ बंद (Market Close) हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 59.14 अंक गिरकर 38,310.49 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 7.95 अंक कम होकर 11,300.45 के स्तर पर बंद हुआ।

Sensex close

निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान 23 शेयर लाल निशान और 1 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। आज सुबह शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 21.95 अंक ऊपर जाकर 38391.58 के स्तर पर था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17.80 अंकों की बढ़त के साथ 11326.20 के स्तर पर खुला।

share market

शेयर बाजार की शुरूआत तेजी के साथ हुई

आज मजबूत विदेशी संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत तेजी के साथ हुई। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की बढ़त रही। सेंसेक्स 38,500 के उपर जबकि निफ्टी 11,350 के उपर कारोबार कर रहा था।

share-market

सुबह 9.37 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 134.38 अंकों यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 38,504 पर बना हुआ था। वहीं, निफ्टी में बीते सत्र से 46.10 अंकों यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 11,354.50 पर कारोबार चल रहा था।