newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शेयर बाजार में आई तेजी, 500 अंक से ज्यादा उछला सेंसेक्स

विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और घरेलू कारकों से घरलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार पांचवें सत्र में जारी रहा।

मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और घरेलू कारकों से घरलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार पांचवें सत्र में जारी रहा। जोरदार लिवाली आने से सेंसेक्स शुरूआती कारोबार के दौरान 500 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी भी 120 अंकों की बढ़त के साथ 11147 पर कारोबार कर रहा था।

Sensex

सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे पिछले सत्र से 400.07 अंकों यानी 1.07 फीसदी की तेजी के साथ 37819.06 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 124.80 अंकों यानी 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ 11,147 पर बना हुआ था।

BSE

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 404.62 अंकों की बढ़त के साथ 37,823.61 पर खुला और 37,923.38 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,793.49 रहा।

शेयर बाजार Sensex

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 103.90 अंकों की तेजी के साथ 11,126.10 पर खुला और 11,164.45 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,121.80 रहा। एशिया के अन्य बाजारों में भी तेजी आने से भारतीय शेयर बजार को सपोर्ट मिला।