newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मजबूती के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत, 300 अंक उछला सेंसेक्स

घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत मंगलवार को भी मजबूती के साथ हुई। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 300 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 38,500 के उपर चला गया और निफ्टी भी करीब 100 अंक चढ़ा।

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत मंगलवार को भी मजबूती के साथ हुई। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 300 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 38,500 के उपर चला गया और निफ्टी भी करीब 100 अंक चढ़ा। वैश्विक संकेतों और घरेलू कारकों से भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे सत्र में मजबूती के साथ कारोबार चल रहा था।

Sensex

मेटल सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त लिवाली बनी हुई थी। सुबह 9.26 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 306.76 अंकों यानी 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 38,488.84 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 90.50 अंकों यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 11,360.65 पर बना हुआ था।

BSE

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 189.26 अंकों की तेजी के साथ 38,371.34 पर खुला और 38,528.60 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,350.98 रहा।

sensex 1

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 52.10 अंकों की तेजी के साथ 11,322.25 पर खुला और 11,367.55 तक चढ़ा जबकि शुरूआती कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,320.05 रहा। एशिया के अन्य बाजारों से मजबूत संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान तेज था। हालांकि निवेशकों की नजर फिलहाल प्रमुख कंपनियों के वित्तीय नतीजों पर है क्योंकि मंगलवार को भी अनेक कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी होने वाले हैं।