newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन : इन 6 बैंकों का वजूद होगा खत्म, ग्राहकों पर पड़ेगा ये असर

लॉकडाउन के बीच 1 अप्रैल को देश के 6 सरकारी बैंकों का वजूद बदलने वाला है। 1 तारीख को 6 बैंक अपना नाम और पहचान खो देंगे।

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच 1 अप्रैल को देश के 6 सरकारी बैंकों का वजूद बदलने वाला है। 1 तारीख को 6 बैंक अपना नाम और पहचान खो देंगे।


सबसे पहले बात करते है इलाहाबाद बैंक की।  1 अप्रैल से इलाहाबाद बैंक के सभी ब्रांच इंडियन बैंक के माने जाएंगे। इसके के ग्राहक या डिपॉजिटर्स को भी इंडियन बैंक का कहा जाएगा।

allahabad bank 1

अब बात करते है सिंडिकेट बैंक की। 1 अप्रैल से सिंडिकेट बैंक का विलय केनरा बैंक में होने जा रहा है। इसके बाद सिंडिकेट बैंक के ब्रांच केनरा बैंक में मर्ज हो जाएंगे। इसी तरह, ​बैंक के ग्राहकों को भी अब केनरा बैंक का ग्राहक माना जाएगा। कहने का मतलब ये है कि आप सिंडिकेट बैंक के ग्राहक हैं तो आपको 1 अप्रैल से केनरा बैंक का माना जाएगा।

वहीं ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच पंजाब नेशनल बैंक के हो जाएंगे। इसके अलावा इन दोनों बैंकों के ग्राहकों को भी अब पीएनबी का माना जाएगा। बता दें कि पीएनबी देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक माना जाता रहा है। पीएनबी से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा और एसबीआई आते हैं।