नई दिल्ली। सट्टा खेलना कानून तौर पर गलत माना जाता है। अक्सर लोगों से इस खेलने से माना भी किया जाता है। लेकिन कुछ लोगों पर सट्टा खेलने का जूनन दिल और दिमाग में इस कदर छाया हुआ है कि वो बिना इस खेल को खेले नहीं रह पाते है। सट्टा में लॉटरी भी केवल किस्मतवालों की ही खुलती है। सट्टा के जरिए लोगों का मालामाल भी किया है। लोगों की किस्मत को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। मगर कुछ लोग ऐसे भी होते है जिन्होंने इस खेल में अपना बहुत कुछ गवां दिया होता है। फिर वो इसमें बाजी लगाने से पीछे नहीं हटते है। बता दें कि सट्टा किंग, डीपीबॉस, कोलकाता फटाफट एफएफ जैसे कई लॉटरी खेलों में लोग अपना हर दांव आजमाते है और इस खेल के जरिए अमीरों की फेहरिश्त में अपना नाम दर्ज करवाते भी है। हालांकि इस खेल में वित्तीय जोखिम भी बहुत है जिससे इस खेल का एक अहम हिस्सा माना जाता है।
सट्टा में रोजाना कई लॉटरी गेम खेले जाते हैं। इन सभी खेलों के रिजल्ट भी अलग-अलग समय पर घोषित किए जाते हैं। सट्टा किंग में केवल एक भाग्यशाली अंक आपकी किस्मत को चमका भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है। इस खेल में व्यक्ति की किस्मत और दिमाग का साथ होना बहुत जरूरी है। सट्टा में आपको 00 से लेकर 99 तक एक अंक चुनकर अपनी किस्मत को आजमाना होता है। आपका चुना हुआ नंबर लाखों या फिर करोड़ों की राशि दिला सकता है। सट्टा मटका में भाग्य का साथ होने से मतलब है कि अगर आपकी किस्मत ने साथ दिया और रिजल्ट में आपका भाग्यशाली अंक आता है। इसका अर्थ है कि आपकी चांदी ही चांदी हो गई है और आप अपने हर ख्वाहिश को पूरा कर सकते है। लेकिन आपका चयन किया गया नंबर, नतीजों में नहीं आया तो फिर आपकी सारी की सारी रकम डूब जाएंगी। आपको एक भी पैसा नहीं मिलेगा।
आइए अब आपको बताते हैं, आज यानि 12 जून 2023 के सट्टा किंग के अबतक के रिजल्ट के बारे में… जानते हैं दिसावर, गली, फरीदाबाद, गाजियाबाद, हिंदुस्तान समेत लॉटरी में हाथ आजमाने वाले किनकी चमकी है किस्मत…
डिस्क्लेमर-न्यूजरूम पोस्ट सट्टा किंग जैसे खेलों को प्रमोट नहीं करता है और ना ही खेलने के लिए प्रेरित करता है। हमारा मकसद सिर्फ आपको इस खेल के बारे जानकारी देना है। हमारी सलाह की इस प्रकार के किसी भी वित्तीय जोखिम वाले खेलों में निवेश करने से पहले सावधानियों पर गौर जरूर करें।