
नई दिल्ली। शार्क टैंक इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ हैं। शो में जहां एक तरफ अशनीर ग्रोवर के बयान की वजह से शार्क टॉक ऑफ द टाउन बने हुए थे वहीं दूसरी तरफ कंटेस्टेंट के बिजनेस आइडिया भी दर्शकों को काफी भा रहे हैं इससे पहले एक गणेश कृष्णन अपने जूते के आइडिया को लेकर आए थे जिन्हें शार्क से फंड तो नहीं मिला लेकिन हां उनकी दर्शकों ने काफी मदद की साथ ही उन्हें शादी डाट कॉम के सीईओ ने उन्हें जॉब भी ऑफर किया। गणेश ने लिंक्ड इन पर पोस्ट कर सबका धन्यवाद भी किया। वहीं अब इस्टाग्राम ने शार्क टैंक का एक प्रोमो जारी किया, जिसमें सारे शार्क आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं।
Tension in the Tank! Will #Paradyes secure a deal with the Sharks?
Watch #SharkTankIndia season 2 from 2nd Jan, on Sony LIV and Sony Entertainment Television. pic.twitter.com/e9PXd4RZPE
— Shark Tank India (@sharktankindia) January 9, 2023
पैराडाइज हेयर कलर के फाउंडर्स लाए बिजनेस आइडिया
दरअसल, इसमें एक पैराडाइज हेयर कलर के फाउंडर्स ने 65 लाख के इन्वेस्टमेंट की मांग की हैं इसके लिए शार्क को 1 प्रतिशत की इक्विटी शेयर की हैं। हेयर कलर का आइडिया शार्क के इतना अच्छा लगा कि हर शार्क ने अपनी एक अलग डील रखी। हालांकि, देखना यह अहम होगा सारे शार्क में अब कौन इसमें अपनी बाजी मारेगा, किसके हाथ आएगी इसकी बाजी। दरअसल, टेम्परेरी हेयर कलर वाले ने इतनी अच्छी डील दी कि हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने कहा कि जो भी इसमें इन्वेस्ट करेगा उसे अच्छा फायदा मिलेगा। फाउंडर्स ने आगे यह भी बताया कि उनका ये प्लान 800 करोड़ का हैं जिसको सुनकर शार्क हैरान रह गए।
किस शार्क के हाथ लगेगा एक्विटी
वहीं प्लान के बारे में जब शार्क पीयूष ने पूछा कि कितने का प्लान हैं जिस पर पैराडाइज फाउंडर्स ने कहा 800 करोड़ का हैं। ये सुनते ही अमन गुप्ता, विनीता सिंह, नमिता थापर और पीयूष बंसल ने इस ऑफर पर फंड देने में हामी भरी हैं। जिसमें विनीता ने 65 लाख रुपये 4 प्रतिशत इक्विटी के लिए, वहीं अमन ने 5 प्रतिशत के लिए 65 लाख लेकिन इन सबसे ज्यादा पीयूष ने 65 लाख एक परसेंट के लिए कहा लेकिन उन्होंने शर्त रखी कि उन्हें इसके लिए अभी तुरंत हां करनी पड़ेगी जिस पर शार्क को थोड़ी नाराजगी हो गई। खैर अब तो एपिसोड देख के ही पता चलेगा कि किस शार्क का प्लान स्वीकार होगा और किसका नहीं।