newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Adityanath At Youth Entrepreneur Development Campaign Program : दुनिया को नेतृत्व देने वाला यह नया भारत, युवा उद्यमी विकास अभियान कार्यक्रम में बोले योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath At Youth Entrepreneur Development Campaign Program : योगी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थियों को ऋण वितरित करते हुए कहा कि इस योजना के तहत हमने एक साल में 1 लाख युवा उद्यमियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा था। इस योजना को लागू हुए अभी सिर्फ 1.5 महीने ही हुए हैं और इस छोटी अवधि में हमें लगभग 2 लाख 54 हजार 793 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत गोरखपुर और बस्ती मंडल के लाभार्थियों को ऋण वितरित किया। इस अभियान के अंतर्गत एक वर्ष में एक लाख नए उद्यमियों को 5 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। अनुसूचित जाति, जनजाति और महिलाओं के लिए अतिरिक्त सुविधा का प्रावधान इसमें किया गया है।

यूपी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार ने उत्तर प्रदेश में 10 लाख नये युवा उद्यमी तैयार करने का अभियान चलाया है। इस अभियान को पूरा करने के लिए यूपी सरकार ने 24 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की शुरुआत की। इस योजना को लागू हुए अभी सिर्फ 1.5 महीने ही हुए हैं, यानी अभी पूरे दो महीने भी नहीं हुए हैं। इस छोटी अवधि में, हमें एक वर्ष में 1 लाख उद्यमियों को जोड़ना था, लेकिन हमें पहले ही लगभग 2 लाख 54 हजार 793 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

गोरखुपर में आयोजित कार्यक्रम में योगी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान संबंधी एक  प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। योगी आदित्यनाथ ने ‘संयुक्त क्रेडिट कैम्प’ के शुभारंभ पर कहा, पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने एक नए भारत का दर्शन किया है। यह भारत दुनिया को नेतृत्व देने वाला भारत है। हमारे देश के युवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है और अगले 2 वर्ष में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।

योगी बोले, जब इस योजना को बनाया जा रहा था तब मुझे विश्वास था कि हमारे युवाओं के पास विजन है लेकिन पूंजी का अभाव है। हमने तय किया कि युवाओं की मजबूरी को मजबूरी नहीं बने रहने देंगे और उनके विजन को धरातल पर उतारेंगे। इसीलिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की शुरुआत की।