
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत गोरखपुर और बस्ती मंडल के लाभार्थियों को ऋण वितरित किया। इस अभियान के अंतर्गत एक वर्ष में एक लाख नए उद्यमियों को 5 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। अनुसूचित जाति, जनजाति और महिलाओं के लिए अतिरिक्त सुविधा का प्रावधान इसमें किया गया है।
Gorakhpur, Uttar Pradesh: CM Yogi Adityanath Distributes Loans to Beneficiaries in Gorakhpur and Basti under the Youth Entrepreneur Development Campaign pic.twitter.com/xvfKOjkNBO
— IANS (@ians_india) March 6, 2025
यूपी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार ने उत्तर प्रदेश में 10 लाख नये युवा उद्यमी तैयार करने का अभियान चलाया है। इस अभियान को पूरा करने के लिए यूपी सरकार ने 24 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की शुरुआत की। इस योजना को लागू हुए अभी सिर्फ 1.5 महीने ही हुए हैं, यानी अभी पूरे दो महीने भी नहीं हुए हैं। इस छोटी अवधि में, हमें एक वर्ष में 1 लाख उद्यमियों को जोड़ना था, लेकिन हमें पहले ही लगभग 2 लाख 54 हजार 793 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
Gorakhpur, Uttar Pradesh: CM Yogi Adityanath attends an exhibition organised as part of loan distribution to the beneficiaries of Gorakhpur and Basti division under Youth Entrepreneur Development Campaign pic.twitter.com/3jf9fXhzPD
— IANS (@ians_india) March 6, 2025
गोरखुपर में आयोजित कार्यक्रम में योगी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान संबंधी एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। योगी आदित्यनाथ ने ‘संयुक्त क्रेडिट कैम्प’ के शुभारंभ पर कहा, पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने एक नए भारत का दर्शन किया है। यह भारत दुनिया को नेतृत्व देने वाला भारत है। हमारे देश के युवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है और अगले 2 वर्ष में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।
VIDEO | “Under the inspiration of the Prime Minister, the government of the Bhartiya Janata Party, with a double engine, has launched a campaign to prepare 10 lakh new youth entrepreneurs in Uttar Pradesh. This is why we launched the Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana on 24th… pic.twitter.com/ZemnywyHhh
— Press Trust of India (@PTI_News) March 6, 2025
योगी बोले, जब इस योजना को बनाया जा रहा था तब मुझे विश्वास था कि हमारे युवाओं के पास विजन है लेकिन पूंजी का अभाव है। हमने तय किया कि युवाओं की मजबूरी को मजबूरी नहीं बने रहने देंगे और उनके विजन को धरातल पर उतारेंगे। इसीलिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की शुरुआत की।
#WATCH गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘संयुक्त क्रेडिट कैम्प’ के शुभारंभ पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, “पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने एक नए भारत का दर्शन किया है। यह भारत दुनिया को नेतृत्व देने वाला भारत है… हमारे देश के… pic.twitter.com/7jEXfzNJtE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2025