Government Scheme: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम दूर कर देगी बुढ़ापे में पैसों की चिंता, 15 लाख निवेश पर मिलेंगे इतने लाख रूपये

Government Scheme: इसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है, यही कारण है कि लोगों का इस पर काफी भरोसा होता है। डाकखाने में रिटर्न की भी गारंटी होती है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में निवेश करना सभी उम्र के लोगों के लिए सुरक्षित माना जाता है।

Avatar Written by: May 20, 2022 6:09 pm

नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग की स्मॉल सेविंग्स स्कीम हमेशा से ही निवेशकों की पहली पसंद रही है। इसकी सबसे अच्छी बात ये होती है कि इसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है, यही कारण है कि लोगों का इस पर काफी भरोसा होता है। डाकखाने में रिटर्न की भी गारंटी होती है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में निवेश करना सभी उम्र के लोगों के लिए सुरक्षित माना जाता है। पोस्ट ऑफिस की तमाम स्कीमों में से एक ‘स्कीम सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम’ (SCSS) है, जिसके तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु का व्यक्ति अपना अकाउंट खुलवा सकता है। इस स्कीम की मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है।

इस स्कीम के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति इस स्कीम में एकमुश्त 15 लाख रुपये निवेश करता है, तो सालाना 7.4 प्रतिशत के ब्याज दर से 5 साल बाद यानी मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर कुल 20.55 लाख रुपये हो जाएंगे। इस प्रकार केवल 5 सालों में आपको कुल 5.55 लाख का ब्याज प्राप्त होगा। और  हर तिमाही के ब्‍याज के तौर पर 27,750 रुपये मिलेंगे।

पात्रता-

इस योजना में 60 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है। अगर कोई व्यक्ति 55 साल या उससे अधिक उम्र का है लेकिन 60 वर्ष से कम आयु का है और VRS (Voluntary Retirement Scheme) ले चुका है तो वह भी SCSS में अकाउंट खोलकर निवेश कर सकता है। लेकिन इसके लिए उसे रिटायरमेंट लेने के केवल 30 दिनो के भीतर ही इस अकाउंट को खुलवाना होगा।