newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Today Gold Price: Gold खरीदारों के लिए खुशखबरी, 8 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है सोना

Today Gold Price: आज सोमवार को सभी शहरों में 24 कैरेट वाला गोल्ड अलग-अलग कीमत पर बना हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 50950 रुपये प्रति 10 ग्राम बनी हुई है। कोलकाता में 50070 रुपये, लखनऊ में 50950 रुपये, मुंबई में 47810 रुपये तो वहीं चेन्नई में ये 49160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।

नई दिल्ली। अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। बीते कुछ समय से सोने की कीमतों में कटौती हो रही है। आज यानी 12 जुलाई को हफ्ते के पहले दिन सोना सस्ता हुआ है। 219 रुपए की गिरावट (Gold latest price) के साथ अगस्त डिलीवरी वाला सोना 47704 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने की बात करें तो आज इसमें 188 रुपये की गिरावट आई है जिसके बाद ये 47970 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। सोने के अलावा बात करें चांदी की तो चांदी की कीमतें 0.33 फीसदी यानी 232 रुपये टुटने के बाद 69,065 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

gold

24 कैरेट गोल्ड की कीमत

आज सोमवार को सभी शहरों में 24 कैरेट वाला गोल्ड अलग-अलग कीमत पर बना हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 50950 रुपये प्रति 10 ग्राम बनी हुई है। कोलकाता में 50070 रुपये, लखनऊ में 50950 रुपये, मुंबई में 47810 रुपये तो वहीं चेन्नई में ये 49160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।

gold price

8487 रुपये सस्ता मिल रहा सोना

बीते साल 2020 में इसी समय तक MCX पर 10 ग्राम सोने की कीमत 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। वहीं आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 47704 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बना हुआ है। इसकी तुलना की जाए तो ये करीब 8487 रुपये सस्ता मिल रहा है।

इंटरनेशनल मार्केट में गिरी कीमतें

देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत में कमी देखने को मिल रही है। जहां एक और हाजिर सोना 0.1 फीसदी बढ़कर 1,809.34 डॉलर प्रति औंस हो गया जो 0119 GMT था। तो वहीं अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी की कमी के बाद 1,809.3 डॉलर पर बंद हुआ। सोने से इतर 0.6 फीसदी बढ़कर चांदी 26.23 डॉलर प्रति औंस हो गई। पैलेडियम 0.1 फीसदी बढ़कर 2,812.00 डॉलर और प्लैटिनम 0.1 फीसदी की कमी के साथ 1,102.50 डॉलर हो गया।