newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ITR: आज का दिन है बेहद अहम, नहीं दाखिल किया है ITR तो सिर्फ आज का है मौका, कल से लगेगा इतने हजार का जुर्माना

ITR: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगातार मैसेज और सोशल मीडिया के जरिए जागरूक कर रहा है कि ITR भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है और करदाता समय से पहले ITR दाखिल कर दें, आखिरी तारीख का इंतजार न करें।

नई दिल्ली। आज 31 जुलाई का दिन है और ये दिन कई मायनों में अहम हैं। ऐसे में अगर आपने अपने जरूरी काम नहीं निपटाएं तो आज ये आपके लिए आखिरी दिन है। अगर आप आज भी अपने जरूरी काम को नहीं निपटा पाए हैं तो हर्जाना भरने के लिए भी तैयार रहें। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज  इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल का आखिरी दिन है। इसलिए अगर आपने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो आप आपके पास आखिरी मौका है। अगर आप आज भी ऐसा नहीं कर पाए तो कल 5000 रुपये का हर्जाना भरने के लिए तैयार रहे।


हर्जाना भरने के लिए रहे तैयार

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगातार मैसेज और सोशल मीडिया के जरिए जागरूक कर रहा है कि ITR भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है और करदाता समय से पहले ITR दाखिल कर दें, आखिरी तारीख का इंतजार न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि आखिरी दिन भीड़ बढ़ जाती है, चाहें वो ऑनलाइन साइट पर हो या दफ्तर में। ऐसे में जल्दबाजी की वजह से चीजें पूरी तरफ से भर भी नहीं पाती है। बीते रविवार को ही विभाग ने  ITR का डाटा शेयर किया है और बताया है कि अब तक कितने लोग ITR दाखिल कर चुके हैं।

TAX

31 जुलाई आखिरी तारीख

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक  30 जुलाई 2023 तक 6 करोड़ से ज्यादा करदाता ITR दाखिल कर चुके हैं।हालांकि अभी भी बहुत सारे करदाता हैं जिन्होंने डाटा शेयर नहीं किया है। अगर आप भी उन्हीं करदाताओं में से एक है तो आज बिना मौका गवाएं अपना आईटीआर दाखिल करना भूले, या फिर कल  5000 रुपये का हर्जाना भरने के लिए तैयार रहे । बता दें कि सिर्फ रविवार को 26.76 लाख करदाताओं ने अपना ITR दाखिल किया है। आज के आंकड़े आना बाकी है। हालांकि उन करदाताओं को छूट दी जाएगी, जिन्होंने वित्तीय संकट झेला है।