newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Share Market: टॉप म्यूचुअल फंड्स ने पेटीएम, जोमैटो, वीमार्ट समेत कई कंपनियों के शेयरों पर लगाया दांव

Share Market: पेटीएम के शेयर इस साल 23 मार्च को 520 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गए थे। 2150 रुपये के IPO इश्यू प्राइस से कंपनी के शेयरों में 75 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि, इसके बाद से कंपनी के शेयरों में करीब 32 प्रतिशत की रिकवरी देखने को मिली है।

नई दिल्ली। शेयर मार्केट की दुनिया में टॉप म्यूचुअल फंड्स ने इस वर्ष मार्च में स्पीड में गिरावट की मार झेलने वाले न्यू एज बिजनेस और हाल में लिस्टेड हुईं कंपनियों के शेयरों को हाथों-हाथ लिया है। इसके अन्तर्गत SBI म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल, निप्पॉन इंडिया और UTI ने पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस के शेयरों को खरीदा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, 18 नवंबर को लिस्टिंग के बाद से ही पेटीएम के शेयरों पर बिकवाली का दबाव बना हुआ है। बता दें, पेटीएम के शेयर इस साल 23 मार्च को 520 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गए थे। 2150 रुपये के IPO इश्यू प्राइस से कंपनी के शेयरों में 75 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि, इसके बाद से कंपनी के शेयरों में करीब 32 प्रतिशत की रिकवरी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर बुधवार, 13 अप्रैल 2022 को 688 रुपये के स्तर पर क्लोज हुए हैं। इसके अलावा, इन फंड्स ने PB फिनटेक, जोमैटो, स्टार हेल्थ के भी शेयरों की खरीदी की है।

इक्विटी फंड्स में बढ़ते इनफ्लो के मध्य फंड मैनेजर्स भी री-ओपनिंग ट्रेड पर दांव लगा रहे हैं, साथ ही फंड मैनेजर्स एयरलाइंस, होटल्स, मॉल्स, एंटरटेनमेंट और लॉजिस्टिक्स के शेयर भी खरीद रहे हैं। प्रमुख फंड हाउसेज के फंड मैनेजर्स ने अपने मार्च 2022 के पोर्टफोलियो में इंडियन होटल्स, केपीआर मिल, वी-मार्ट रिटेल, सुंदरम फाइनेंस, भारत फोर्ज, पीवीआर और Barbeque-Nation हॉस्पिटैलिटी जैसी कई कंपनियों के शेयर खरीदे हैं। इसके अलावा, उन्होंने रुचि सोया इंडस्ट्रीज, Coforge, जायडस वेलनेस, अमारा राजा बैटरीज, सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज, कोरोमंडल इंटरनेशनल, त्रिवेणी टर्बाइन आदि के शेयर भी खरीदे हैं।