newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shark Tank 2023: नमिता थापड़ को ट्रोलर्स ने लिया आड़े हाथ, शार्क ने भी ट्वीट कर दिया करारा जवाब

Shark Tank 2023: जज की तरफ से फडिंग मुहैया करा दिया जाता हैं और जिनका नहीं पसंद उनका सफर वहीं खत्म हो जाता हैं। वहीं अब इस बीच शार्क नमिता को लोगों ने काफी ट्रोल किया इसकी वजह एक मेकअप ब्रैंड हैं। जो कि वहां बैठे सभी शार्क को काफी पसंद आया लेकिन नमिता को वह नहीं पसंद आया।

नई दिल्ली। शार्क टैंक सीजन-2 की शुरुआत हो चुकी हैं जिसमें कई सारे देश के अलग-अलग कोने से लोग आ रहे हैं जिनमें कई के बिजनेस आइडियो जजों को काफी पसंद आ रहे हैं तो वहीं कुछ के आइडिया शार्क को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहे हैं जिनके आइडिया पसंद आते हैं उन्हें जज की तरफ से फडिंग मुहैया करा दिया जाता हैं और जिनका नहीं पसंद उनका सफर वहीं खत्म हो जाता हैं। वहीं अब इस बीच शार्क नमिता को लोगों ने काफी ट्रोल किया इसकी वजह एक मेकअप ब्रैंड हैं। जो कि वहां बैठे सभी शार्क को काफी पसंद आया लेकिन नमिता को वह नहीं पसंद आया।

नमिता थापर हुई ट्रोलिंग का शिकार

दरअसल, एक मेकअप ब्रैंड को लेकर एक लड़की आई जो कि सभी शार्क को काफी पसंद आया लेकिन नमिता को पसंद नहीं आया क्योंकि इसकी वजह उनकी साथी विनीता सिंह हैं जो कि शुगर कॉस्मेटिक ब्रैंड की सीईओ हैं उनका मानना हैं कि यह उनके लिए प्रतियोगी साबित हो सकता हैं जिस कारण उन्होंने निवेश नहीं किया। और उनको ट्रोलर्स ने जमकर ट्रोल भी किया। नमिता के इस फैसले की काफी आलोचना भी की गई।

ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

वहीं इस बात पर नमिता ने भी खुलकर बात की और उन्होंने ट्रोलर्स को जमकर सुनाया उन्होंने ट्वीट कर लिखा-शार्क होने का मतलब यह नहीं है कि हम अपने स्वतंत्र मूल्यों और खुलकर बोलने के हकदार नहीं हैं, इसलिए अगर मैं साथी शार्क प्रतियोगिता में निवेश नहीं करता हूं, तो मुझे कोई पछतावा नहीं है और अगर मैं विषाक्तता को बुलाता हूं और अज्ञानी में शामिल नहीं होता हूं ईमानदारी की कमी वाले लोगों का जश्न मनाएं.. वह मैं हूं।