newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Scheme: सरकार की इस स्कीम के तहत मिलता है 5 लाख तक का फायदा, जानिए कैसे ले सकते हैं इस योजना का लाभ?

Government Scheme: इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आयुष्मान भारत की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करके Registration करा सकते हैं। इस योजना की शुरुआत 14 अप्रैल 2018 को बाबा भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई थी

नई दिल्ली। देश के नागरिकों को सभी मूलभूत आवश्यकताएं प्रदान करने और उनके जीवन को सरल और आसान बनाने के उद्देश्य से सरकार समय-समय पर कई योजनाएं चलाती रहती है। उन्हीं योजनाओं में से एक है ‘आयुष्मान भारत कार्ड योजना’। इस योजना के अंतर्गत देश के गरीब और पिछड़े परिवारों की स्वास्थ्य संबंधी बड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए भारत सरकार ने आर्थिक रूप से स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने की मुहिम चलाई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आयुष्मान भारत की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करके Registration करा सकते हैं। इस योजना की शुरुआत 14 अप्रैल 2018 को बाबा भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई थी और 25 सितंबर 2018 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर पूरे देश में लागू कर दी गई थी। PM आयुष्मान भारत कार्ड योजना के तहत केंद्र सरकार देश के गरीब परिवारों को सालाना 5,00,000 रुपये के स्वास्थ्य बीमा की सहायता प्रदान करती है। इस योजना को ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के नाम से भी जाना जाता है। PMJAY योजना के अंतर्गत सरकारी/ पैनल अस्पतालों एवं निजी स्वास्थ्य केंद्रों में लाभार्थियों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। आयुष्मान भारत योजना में लगभग 1350 बीमारियों को शामिल किया गया है, जिससे ग्रसित लोग सरकार द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

इस योजना का लाभ पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज-

1.आधार कार्ड

2.राशन कार्ड

3.मोबाइल नंबर

4.ऐड्रेस प्रूफ

इस योजना का लाभ लेने की योग्यता-

1. इस योजना के लाभार्थी वो लोग हो सकते हैं, जिनके पास कच्चा मकान हो और उसके परिवार की मुखिया कोई महिला हो।

2. जिनके परिवार में 18-59 वर्ष तक का कोई व्यस्क पुरुष मौजूद ना हो, ऐसे परिवार आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु योग्य हैं।

3. हैंडीक्राफ्ट का कार्य करने वाले, सफाई कर्मी/स्वीपर, टेलर, दुकानदार, रिक्शा चालक आदि इस योजना के लाभार्थी हो सकते हैं।

4.गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्ड योजना के अंतर्गत पुलिस बल में तैनात कर्मियों के लिए CAPF स्वास्थ्य बीमा योजना शुरुआत की गई है।

कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन?

Step-1. PMJAY ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Step-2. इसके बाद होम पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-3. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर और मांगी गई अन्य जानकारियां भरें। इसके बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-4. यहां आपको इस योजना से संबंधित टर्मस ऐंड कंडीशन नजर आएंगे। यहां पर मौजूद आई एग्री चैक पर टिक करें।

Step-5. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसे दर्ज करके वैलिडेट ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Step-6. इसके बाद एक नोटिफिकेशन बॉक्स ओपेन होगा, जहां ओके पर क्लिक करना होगा।

Step-7. ओके पर क्लिक करते ही आपको अपना सेल्फ रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त हो जाएगा।