newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शेयर बाजार की कमजोर शुरूआत, बाद में 200 अंक चढ़ा सेंसेक्स

विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और बैंक व फार्मा सेक्टर की कंपनियों की लिवाली से सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 200 अंक से ज्यादा चढ़कर 34,300 के उपर चला गया जबकि शुरूआत पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ हुई। निफ्टी भी कमजोरी के साथ खुलने के बाद करीब 60 अंक उछला।

मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और बैंक व फार्मा सेक्टर की कंपनियों की लिवाली से सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 200 अंक से ज्यादा चढ़कर 34,300 के उपर चला गया जबकि शुरूआत पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ हुई। निफ्टी भी कमजोरी के साथ खुलने के बाद करीब 60 अंक उछला।

सुबह 9.31 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 90.62 अंकों यानी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 34,200.06 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफटी 20.10 अंक यानी 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 10,081.65 पर बना हुआ था। एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और पब्लिक सेक्टर बैंकों व फार्मा कंपनियों के शेयरों में लिवाली से आरंभिक कारोबार के दौरान बाजार में तेजी का रुख बना रहा।

BSE
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 37.04 अंकों की कमजोरी के साथ 34072.50 पर खुला लेकिन बाद में 34310.14 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी पिछले सत्र के मुकाबले 7.30 अंक फिसलकर 10054.25 पर खुला और 10123.85 तक चढ़ा। बता दें कि लगातार छह सत्रों की तेजी को जारी रखते हुए बीते सत्र में बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों जबरदस्त बढ़त के साथ बंद हुए थे।