newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Wedding Session: इस साल शादियों में होने वाला है बंपर कारोबार, हो सकता है 5 लाख करोड़ रुपये का कारोबार

Wedding Session: दिसंबर इस साल शादियों के लिहाज से बहुत बेहतरीन रहने वाला है क्योंकि इस महीने शादियों के महुर्त काफी ज्यादा है और एक ही तारीख को देशभर में कई सारे विवाह संपन्न होने वाले हैं। दिसंबर में 15 दिसंबर तक शादियों का मुहूर्त है, जिसमें 3 दिसंबर 4 दिसंबर, 7 दिसंबर, 8 दिसंबर और 9 दिसंबर शुभ तारीखें हैं

नई दिल्ली। 23 नवंबर यानी देवउठनी एकादशी के बाद से शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। महीनों पहले से लोग शादी की तैयारी शुरू कर देते हैं। इस बार शादी के सीजन में रिकॉर्डतोड़ बिक्री देखने को मिली है। शादी के सीजन के बाद तो ब्रिकी बढ़ने और ज्यादा आसार है, जिससे विक्रेताओं में खुशी की लहर है।  कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की मानें तो इस बार   बाजार में 5 लाख करोड़ रुपये का शानदार कारोबार हो सकता है। ये बात तो सभी जानते हैं कि भारत में पढ़ाई से ज्यादा खुला खर्चा शादियों में किया जाता है। लोग शादियों में लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करने में भी संकोच नहीं करते हैं।


5 लाख करोड़ का हो सकता है कारोबार

एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 23 नवंबर यानी देवउठनी एकादशी के बाद पूरे सीजन में इस साल देश भर में करीब 38 लाख शादियां होने वाली हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि 38 लाख शादियां में 4.74 लाख करोड़ की बिक्री हो सकती है। जिसमें वस्तुओं और सेवाओं दोनों को शामिल किया गया है। बात अगर पिछले साल की करें तो पिछले साल के शादी के सीजन में 32 लाख शादियां हुई थीं, इस बार शादियों की संख्या ज्यादा है। बीते साल शादी के सीजन में 3.75 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। ये भी कहा जा रहा है कि सबसे ज्यादा खर्चा दिल्ली में होने वाली शादियों में होने वाला है, जिसमें अनुमानित 1.25 लाख करोड़ हो सकता है। सिर्फ दिल्ली-दिल्ली में ही 4 लाख शादियां इस सीजन में होने वाली है।


दिसंबर में है शादियों की भरमार

दिसंबर इस साल शादियों के लिहाज से बहुत बेहतरीन रहने वाला है क्योंकि इस महीने शादियों के महुर्त काफी ज्यादा है और एक ही तारीख को देशभर में कई सारे विवाह संपन्न होने वाले हैं। दिसंबर में 15 दिसंबर तक शादियों का मुहूर्त है, जिसमें 3 दिसंबर 4 दिसंबर, 7 दिसंबर, 8 दिसंबर और 9 दिसंबर शुभ तारीखें हैं। नवंबर में  23 नवंबर, 24 नवंबर, 27 नवंबर, 28 नवंबर, 29 नवंबर शुभ तारीख है। जनवरी में पौष लगने से कुछ दिनों तक विवाह कार्यक्रम रुक जाएंगे। जिसके बाद जनवरी के मध्य से शुभ दिन शुरू हो जाएंगे और जुलाई तक ये सीजन रहेगा।