newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#AshneerGrover: अशनीर ग्रोवर ने BharatPe से दिया इस्तीफा तो ट्विटर पर आ गई मीम्स की बाढ़, देखकर आपकी भी नहीं रूकेगी हंसी

#AshneerGrover: अशनीर ग्रोवर के भारतपे के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा देने के बाद अब सोशल मीडिया पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। कोई इसपर मीम्स शेयर कर रहा है तो कुछ ऐसे भी हैं जो अशनीर के लिए दुख जता रहे हैं।

नई दिल्ली। फिनटेक कंपनी भारतपे के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर ने पद से इस्तीफा दे दिया है। खबरों की मानें तो उन्होंने अपने इस्तीफे को लेकर लिखा है कि उन्हें इसके लिए मजबूर किया गया है। अशनीर ने ये भी कहा, ‘मैं गर्व से कहा सकता हूं कि यह कंपनी फिनटेक की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक है।’ दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि इस साल की शुरुआत में एक ऑडियो क्लिप सामने आया था। इसमें दावा किया गया था कि ग्रोवर कोटक महिंद्रा बैंक के एक कर्मचारी के साथ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे मामले ने इतना तूल पकड़ा कि ग्रोवर की छुट्टी ही हो गई।

bharat pay..

अब दो महीने तक चले ड्रामे के बाद आखिरकार अशनीर ग्रोवर ने कंपनी और बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। ग्रोवर ने कंपनी के बोर्ड को भेजे ईमेल में कहा कि उन्हें बदनाम किया गया और उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया। ग्रोवर ने कंपनी के कामकाज की समीक्षा के लिए Singapore International Arbitration Centre में अपील की थी लेकिन पिछले हफ्ते इसे खारिज कर दिया गया। ग्रोवर ने अपने इस्तीफे में कंपनी के बोर्ड को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वो सच्चाई से कोसों दूर हैं और बिजनेस को भूल चुके हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी के निवेशक और बोर्ड फाउंडर्स के साथ गुलामों जैसा व्यवहार करता है। अशनीर ग्रोवर के भारतपे के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा देने के बाद अब सोशल मीडिया पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। कोई इसपर मीम्स शेयर कर रहा है तो कुछ ऐसे भी हैं जो अशनीर के लिए दुख जता रहे हैं।

यहां देखिए ट्विटर पर मिल रहे रिएक्शन