
नई दिल्ली। बेशुमार धन दौलत हर किसी के पास हो… इसके लिए आम आदमी क्या-क्या कदम नहीं उठाता है। नौकरी के साथ-साथ पार्ट टाइम वर्क भी करता है। कुछ लोग रिस्क लेकर बिजनेस में हाथ आजमाते है। लेकिन इसमें भी व्यक्ति को कामयाबी मिले। इसकी कोई गारंटी नहीं होती है। लोग अपने बूढ़ापे को आराम से काट सके। इसलिए वो कम उम्र में ज्यादा पैसा कमाने की ख्वाहिश रखते है। किसी-किसी की ये इच्छा तो भगवान पूरी कर देता है। मगर कई लोगों की ये सपना अधूरा ही रह जाता है। अपने अधूरे सपने को पूरा करने के लिए लोग नई विकल्प ढूंढने लगते है। ऑनलाइन गेम, लॉटरी या जुए जैसे खेलों में पैसा निवेश करने लगते है। इसके जरिए कई लोग कुछ घंटों के भीतर मालामाल भी हो चुके है। इन्हीं में से एक सट्टा मटका किंग भी है। जल्द पैसा कमाने का ये अच्छा विकल्प लोगों के लिए बन चुका है।
हालांकि इन खेलों जोखिम बहुत ज्यादा है। फिर भी सैकड़ों लोग इसमें हर दिन सट्टा मटका किंग में अपना भाग्यशाली अंक पर दांव लगाते है और लाखों-करोड़ों रुपये जीत रहे है। सट्टा किंग के हर दिन विनिंग नंबर्स की लिस्ट जारी की जाती है। इन्हीं भाग्यशाली अंकों पर लोग बाजी लगाते हैं। सट्टा के माहिर खिलाड़ी घर बैठे ऑनलाइन के जरिए इन्हीं जादुई नंबर्स पर दांव लगाते है।
इन नंबरों की बदौलत कोई भी शख्स रातों-रात मालामाल बनने का सपना भी पूरा करता है। लेकिन हर बार आपका नंबर लकी ड्रॉ में आए ऐसा जरूरी नहीं है। ये गेम भाग्य के भरोसे खेला जाता है। आज यानी 3 अक्टूबर के सट्टा किंग के विनिंग अंकों की लिस्ट सामने आ गई है। एक नजर डालते है मंगलवार के भाग्यशाली अंकों पर…
डिस्केलमर- बता दें कि सरकार ने सट्टा मटका किंग , लॉटरी खेल समेत कई गेमों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है। फिर भी अलग-अलग राज्यों में इन खेलों को खेला जा रहा है। लाखों इंसान भाग्यशाली अंकों पर दांव खेलकर करोड़ों रुपये कमा रहे है। लेकिन ध्यान रहे कि सट्टा में जितनी जल्द पैसे कमाने के चांस है उतना ही अधिक पैसा डूबने का जोखिम हमेशा बना रहता है। लिहाजा न्यूजरूम पोस्ट सट्टा किंग से संबंधित किसी भी खेलों का समर्थन नहीं करता है।