newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Is Aarthi Subramanian In Hindi? : कौन हैं आरती सुब्रमण्यन? जिनके नाम दर्ज हुआ भारतीय आईटी सेक्टर की पहली महिला सीओओ बनने का कीर्तिमान

Who Is Aarthi Subramanian In Hindi? : आरती सुब्रमण्यन की नियुक्ति पांच साल के लिए की गई है। उनका कार्यकाल 1 मई 2025 से शुरू होकर 30 अप्रैल 2030 तक चलेगा। उन्होंने साल 1989 में टीसीएस कंपनी में बतौर ट्रेनी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर आज तक वो टीसीएस के साथ ही जुड़ी हुई हैं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए बहुत सारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाया।

नई दिल्ली। आईटी सेक्टर में भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने आरती सुब्रमण्यन को प्रेसीडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) नियुक्त किया है। आरती सुब्रमण्यन की नियुक्ति पांच साल के लिए की गई है। उनका कार्यकाल 1 मई 2025 से शुरू होकर 30 अप्रैल 2030 तक चलेगा। टीसीएस में बतौर सीओओ आरती सुब्रमण्यन की नियुक्ति इसलिए भी खास है क्यों कि भारतीय आईटी सेक्टर में इस पद पर पहुंचने वाली वो पहली महिला हैं। इससे पहले किसी किसी भी महिला को भारतीय आईटी सेक्टर में सीओओ नहीं बनाया गया।

आरती सुब्रमण्यन ने एनआईटी वारंगल से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने के बाद अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैनसस से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में मास्टर्स की डिग्री हासिल की। उन्होंने साल 1989 में टीसीएस कंपनी में बतौर ट्रेनी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर आज तक वो टीसीएस के साथ ही जुड़ी हुई हैं। आरती को ‘मिस फिक्सइट’ कहा जाता है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए बहुत सारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाया। ट्रेनी से करियर की शुरुआत करने के बाद वो अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर पहले प्रोजेक्ट मैनेजर फिर अकाउंट हेड और सीनियर एग्जीक्यूटिव बनीं। उन्होंने भारत ही नहीं अमेरिका, कनाडा और स्वीडन में भी टीसीएस के विभिन्न प्रोजेक्ट्स में काम किया है।

उनके पास टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट्स उनके ऑपरेशंस और कंसल्टिंग का भी अनुभव है। इसके अलावा वो टीसीएस के रिटेल बिजनेस से भी जुड़ी रही हैं। रिटेल और कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स बिजनेस में उन्होंने 7 साल तक डिलीवरी हेड के रूप में काम किया। आरती सुब्रमण्यन इससे पहले टीसीएस के बोर्ड में नॉन एग्जीक्यूटिव मेंबर भी रह चुकी हैं। वर्तमान समय में वह टाटा संस में ग्रुप चीफ डिजिटल ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं। 1 मई से वो टीसीएस की प्रेसीडेंट और सीओओ का पद संभाल लेंगी। वो कंपनी बोर्ड की कार्यकारी निदेशक भी होंगी।