नई दिल्ली। शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है। शो में एक से बढ़कर एक आन्त्रप्रेन्योर आए और उन्होंने अपने बिजनेस आइडिया से सारे शार्क को इम्प्रेस किया। बहुत से आन्त्रप्रेन्योर ऐसे बिजनेस आइडिया लेकर पहुंचे जिनके आइडिया के लिए शार्क आपस में लड़ते दिखें तो वहीं बहुत से ऐसे पिचर आए जिनके बिजनेस आइडिया को कोई भी फंडिंग नहीं मिली। शो में काफी मस्ती धमाल भी देखने को मिला। वैसे तो शो में अब देश के कोने-कोने से पिचर पहुंचे थे लेकिन शो के फिनाले में कुछ अलग ही देखने को मिला। शो में इस बार शार्क विनीता अपने बिजनेस शुगर के लिए बाकी शार्क से फंडिंग लेने पहुंची थी। आइए जानते है फिर क्या हुआ-
शार्क वीनीता के हसबैंड पहुंचे शार्क टैंक के शो पर-
शार्क विनीता के हसबैंड कौशिक शो में पहुंचे और उन्होंने अपने शो के बारे में बताना शुरू किया। जिसको सुनने के बाद शार्क अनुपम ने कहा आपके जैसे युवा जो कि देश को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर शार्क नमिता ने उनकी खिचाई करते हुए कहा अच्छा-अच्छा आगे बढ़िए, ये सुनते ही सारे शार्क हंसने लगे। इसके बाद शार्क अनुपम ने विनीता के पति से पूछा कि आप लोग सच में पति-पत्नी है तब कौशिक ने कहा हां, जिस पर शार्क अनुपम पूछते है कि आप लोगों ने मेकअप का बिजनेस ही क्यों शुरु किया, वो भी खासतौर पर कौशिक आप..तो कौशिक ने बताया कि इस वेंचर के पहले हम कई अलग-अलग बिजनेस स्टार्ट कर चुके है लेकिन बाद में हमने साथ में कुछ करने का निर्णय लिया था, विनीता ने कहा कि वह चाहती थी कि वह महिलाओं से जुड़ा कुछ काम शुरू करें। वहीं कौशिक को ई-कॉमर्स में कुछ शुरु करना था तब उन्होंने मिल कर ऐसे बिजनेस को शुरू किया जो कि डोर-टू-डोर लोगों को उनको ऑनलाइन ऑर्डर के बाद चीजें पहुंचाए।
VINEETA SINGH FIT BODY | SHARK TANK INDIA | #leanbody #Fitness #VINEETASINGH #sugarcosmetics #Shorts #sharktankindia #sugarcosmetic #fatlossformula #bestexercisetoloosefats #vineetasingh #weightlosstip #Fatlosssecret #SharktankIndiaseason1#SharkTankIndiaSeason2#Sharktankindia pic.twitter.com/fYlevRhiIb
— Real Intelligence (@RealIntelligen3) March 4, 2023
5 करोड़ के लिए 5प्रतिशत इक्विटी
वहीं शार्क विनीता ने बताया कि उनका नेट रेवेन्यू 8 करोड़ का है जिसमें शुगर 3 करोड़ का है और फैब बैग 5 करोड़ का है। शुगर पर ग्रॉस मार्जिन 65 प्रतिशत है। वहीं लास्ट महीने 75 लाख का नेट रेवेन्यू किया है। वहीं शुगर ब्रांड का लास्ट राउंड के valuation की बात करें तो वह 15 करोड़ है, जिसको सुनने के बाद शार्क अमित ने कहा कि अभी आप 50 करोड़ का valuation लेने आए हैं।
A surprise in the Tank! Watch the founders of SUGAR, Shark Vineeta Singh and Kaushik Mukherjee pitch their business idea to the Sharks. #SharkTankIndia season 2 streaming on Sony LIV.#SharkTankIndiaSeason2 #SharkTankIndiaS2onSonyLIV pic.twitter.com/1bo0BKR5t5
— Shark Tank India (@sharktankindia) March 11, 2023
इसको सुनते ही शार्क अनुपम बोले कि ये थोड़ी वाहियात बात नहीं हो गई सीधे 50 करोड़ का valuation, इस पर रिस्क कितना है 5 प्रतिशत की मार्जिन है 75 लाख का सेल हुआ है। साल का 9 करोड़ हो गया तो इसमें कोई ग्रोथ है या ऐसे ही आ गए। इन सब के बाद शार्क नमिता और शार्क अनुपम ने शार्क विनीता की तारीफ करते हुए उनकी आस्क 1 करोड़ के लिए 2 प्रतिशत इक्विटी देने के लिए हां कर दी। वहीं 5 करोड़ के लिए 5 प्रतिशत इक्विटी के साथ यह डील पक्की हुई।
Shark Vineeta Singh is brilliant at striking the right balance between her family and career.#SharkTankIndia season 2 streaming on Sony LIV.#SharkTankIndiaSeason2 #SharkTankIndiaS2onSonyLIV pic.twitter.com/w3dkXdVnGJ
— Sony LIV (@SonyLIV) March 11, 2023
Vineeta as Sugar CEO: Sugar is having good growth potential it demands a Rs.4000 crore valuation
Vineeta on Shark Tank: Your business has low net profit margin and I cannot value it at Rs. 5 crores
Me: ? pic.twitter.com/rnWx2H2tba
— Saketh R (@saketh1998) March 5, 2023
Rethinking quitting into pivoting!
Get the official Shark Tank India book to learn more about the business philosophies shared by Shark Vineeta Singh.
Pre-order your copy now: https://t.co/H5sWIEFNxy#SharkTankIndiaSeason2 #SharkTankIndiaS2onSonyLIV pic.twitter.com/6V4JziP5oP
— Shark Tank India (@sharktankindia) March 10, 2023