
नई दिल्ली। सोनी टीवी पर प्रसारित शो शार्क टैंक आज कल लोगों का फेवरेट शो बन चुका है जहां अलग-अलग आन्त्रप्रेन्योर अपने बिजनेस आइडियो को लेकर आते है और शार्क के सामने पेश करते है। अगर कोई आइडिया शार्क को पसंद आया तो वह उस पर आपना फंड लगाते है। हालांकि, कई बार हमने किसी बिजनेस आइडिया को लेकर सारे शार्क को लड़ते हुए भी देखा है जिसे दर्शक काफी एन्जॉय भी करते है। अब फिलहाल नए शो की बात करें तो इस बार एक लड़की ऐसा बिजनेस का आइडिया लेकर आया जिसको सुन के सारे शार्क काफी हंसते हुए दिखाई दिए।
View this post on Instagram
SAS Fat To Slim बिजनेस का आइडिया लेकर पहुंची आन्त्रप्रेन्योर
दरअसल, सोनी टीवी ने शार्क टैंक के नए एपिसोड को एक प्रोमो जारी किया है जिसमें एक आन्त्रप्रेन्योर आई जो कि वेट लॉस का आइडिया लेकर आई जिसे सुनकर शार्क नमिता ने उनसे सवाल किया कि मुझे आपकी एक चीज अच्छी नहीं लगी कि नो एक्सरसाइज जबकि मैं तो इतनी ज्यादा फिटनेस फ्रीक हूं तो मैं अगर 7 दिन एक्सरसाइज नहीं करती तो मैं अच्छा महसूस नहीं करती हूं।
बातें सुन शार्क को आई हंसी
वहीं उन्होंने बताया कि हम बचपन से लेकर बुढ़ापे तक एक ग्रुप देखते आ रहे है जो कि दिन भर भागते है लेकिन उनमें से कोई भी पतला नहीं होता है यह सुनकर सारे शार्क काफी हंसने लगते है बाद में वह कहती है ऐसा तो नहीं है कि वह भागे और एक दिन हमें मॉडल जैसी दिखने लगे। बाद में वह एक सैंपल लाती है जिसमें वह दिखाती है कि कैसे एक लड़की ने 86 से 57 किया है, बिना एक्सरसाइज के ही 6 महीने में इन्होंने अपना वेट कम किया है। साथ ही देखिए इनके चेहरे का चार्म भी है साथ ही बॉडी देखिए पूरा टाइट है ये सुन कर शार्क अमन भी हंसने लगते है।
With Neutrionist expert Shradha D Toshniwal @sas_fat_to_slim_pune @jyotisocial #meditation https://t.co/XbZdZWrVTn pic.twitter.com/2UD1RXKj0c
— Jyotindra Zaveri Rotarian BNI (@JyotiSocial) January 24, 2023
With Neutrionist expert Shradha D Toshniwal @sas_fat_to_slim_pune @jyotisocial #meditation https://t.co/XbZdZWrVTn pic.twitter.com/2UD1RXKj0c
— Jyotindra Zaveri Rotarian BNI (@JyotiSocial) January 24, 2023
Jethalal on Shark Tank India ?? pic.twitter.com/obrnI2cYbw
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) January 18, 2023
Happy to share that VS Mani & Co, a company we are early investors in, pitched on @sharktankindia and walked away with an investment. Proud of you boys! Let’s put South Indian filter coffee and snacks on the map. https://t.co/ugLHxiuIPZ
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) January 27, 2023