बिजनेस
Shark Tank India: काकी पाटिल बिजनेस आइडिया लेकर पहुंची महिला, होम मेड फूड से शार्क को किया खुश
Shark Tank India: अगर उनका आइडिया किसी भी जज को नहीं अच्छा लगा तो उन्हें ऐसे ही शो से जाना पड़ता है। अब इस शो में एक महिला और उनके साथ दो लड़के आए जो अपना फूड का बिजनेस आइडिया लेकर शो में पहुंचे।
नई दिल्ली। शार्क टैंक के पहले सीजन को जिस तरह दर्शक पसंद कर रहे थे उसी तरह अब दूसरे सीजन को भी ऑडियन्स उतना ही प्यार दे रहे है। शो की बात करें तो इसमें आन्त्रप्रेन्योर आते है और अपने बिजनेस आइडिया बताकर शार्क से फंड लेते है, अगर शार्क को उनका आइडिया पसंद आता है तभी शार्क उन्हें फंड मुहैया कराते है अगर उनका आइडिया किसी भी जज को नहीं अच्छा लगा तो उन्हें ऐसे ही शो से जाना पड़ता है। अब इस शो में एक महिला और उनके साथ दो लड़के आए जो अपना फूड का बिजनेस आइडिया लेकर शो में पहुंचे।
View this post on Instagram
काकी पाटिल का बिजनेस आइडिया लेकर पहुंची महिला
शो में वीनीत गोविंद पाटिल, गीता गोविंद पाटिल और दरशील अनिल सालवा नाम के तीन लोग पहुंचे। जिसके बाद गीता ने बताया कि उन्हें शो में आकर काफी अच्छा लग रहा है फिर वह घबरा जाती है क्योंकि उन्हें हिंदी नहीं आती है जिसके बाद नमिता कहती है कि आप बोलो मुझे समझ आ रही है मैं इन लोगों को ट्रांसलेट कर दूंगी। गीता जी आगे कहती है कि उन्हें खाना बनाने का बहुत शौक है और खाना बनाकर लोगों को खिलाने में भी उन्हें काफी मजा आता है। इसलिए उन्हें लोग प्यार से काकी कह कर बुलाते है। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें शौक था इसलिए उन्होंने स्नेक्स का छोटा सा बिजनेस शुरू किया था उस वक्त सिर्फ 5000 रुपये से इन्होंने इस बिजनेस की शुरुआत की थी।
View this post on Instagram
होम मेड फूड का आइडिया
गीता जी ने साल 2020 में अपने बिजनेस आइडिया को बढ़ाने की कोशिश की, जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे से वेबसाइट बनाने को कहा। पाटिल काकी एक ऐसा ब्रांड है जो कि होम स्टाइल नमकीन ऑफर करता है जैसे चकली, चूड़ा, मोदक और कई तरह के लड्डू, जो कि घर की याद दिलाते है। उन्होंने आगे बताया कि मार्केट में दो तरह के snacks लोकल और ब्रांडेड अवेलेबल है। लेकल सेलर्स जो होते है वह लो क्वालिटी रॉ मेटेरियल से बनाते हैं जो हाइजिन का बिल्कुल ख्याल नहीं रखते है। वहीं दूसरी तरफ ब्रांडेड प्रोडक्ट में कई तरह के प्रेसरवेटिव का यूज किया जाता है। सारे शार्क को इनका आइडिया काफी पसंद आया। और इनको 40 लाख का फंड भी मिला।
The Patilkaki Startup Story: How Geeta Patil Built a Successful Food Startup Featured in Shark Tank India https://t.co/9bgkSdERZl #PatilKakiEntrepreneurStory#PatilKakiStartupSuccess#PatilKakiFounderStory#PatilKakiStartup#PatilKakiStartupJourney2023 pic.twitter.com/Z10YD5q5dK
— Parth Vekariya (@ParthVe86556771) January 29, 2023
Shark Tank India S2: @PatilKaki , a homemade snacks business, culminates 4 out of 5 sharks in a bidding war, accepts joint offer from @peyushbansal and @AnupamMittal#sharktankindia #sharktankindiaseason2 #funding #investment https://t.co/na8hxPnlCU
— Startup Story (@startupstorym) January 7, 2023