newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WPI Inflation: आम आदमी को डबल झटका, खुदरा के बाद अब थोक महंगाई में हुई बढ़ोत्तरी

WPI Inflation: वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वार्षिक आधार पर थोकमूल्य सूचकांक में भी पिछले वर्ष नवंबर के मुकाबले काफी बढ़ोत्तरी हुई है और यह इस वर्ष नवंबर में बढ़कर 2.29 प्रतिशत हो गया है।

नई दिल्ली। आम आदमी को डबल झटका लगा हैं। एक तरफ जहां सोमवार को खुदरा महंगाई बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, वहीं मंगलवार को आए थोक महंगाई के आंकड़ों ने सबको हैरान कर दिया है। दरअसल आज थोक महंगाई में भी इजाफा हुआ है। जिंसो,खाद्य पदार्थों और विर्निमित उत्पादों की ऊंची कीमतों के कारण नवंबर माह में क्रमिक और वर्ष आधारित मुद्रास्फीति की दर में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इसके फलस्वरूप थोकमूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर अक्टूबर के 12.54 प्रतिशत के मुकाबले नवंबर में बढ़कर 14.23 प्रतिशत हो गई है।

Wholesale inflation rate

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वार्षिक आधार पर थोकमूल्य सूचकांक में भी पिछले वर्ष नवंबर के मुकाबले काफी बढ़ोत्तरी हुई है और यह इस वर्ष नवंबर में बढ़कर 2.29 प्रतिशत हो गया है।

Pakistan Inflation

मंत्रालय ने नवंबर माह के लिए भारत में थोक मूल्य कीमतों के सूचकांक आंकडों की अपनी समीक्षा में कहा है ‘‘नवंबर में मुद्रास्फीति की अधिक दर का प्राथमिक कारण खनिज तेलों, बुनियादी धातुओं, कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, रसायनों और रासायनिक उत्पादों एवं खाद्य उत्पादों की कीमतों में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में कीमतों में बढ़ोत्तरी होना है।