newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

यस बैंक के राणा कपूर और कई अन्य के खिलाफ सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने गुरुवार को यस बैंक मामले में बैंक के संस्थापक राणा कपूर, उनके परिजनों, दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के प्रमोटर एवं कार्यकारी निदेशकों कपिल और धीरज वधावन के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है।

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को यस बैंक घोटाले में आरोप-पत्र दाखिल कर दिया। आरोप-पत्र में राणा कपूर को नामजद किया गया है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने गुरुवार को यस बैंक मामले में बैंक के संस्थापक राणा कपूर, उनके परिजनों, दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के प्रमोटर एवं कार्यकारी निदेशकों कपिल और धीरज वधावन के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है।

Rana Kapoor
करीब 100 पेज की इस चार्जशीट में इन सभी लोगों सहित DOiT अरबन वेंचर्स लिमिटेड और डीएचएफएल को भी आरोपी बनाया गया है।

गौरतलब है कि यस बैंक द्वारा ​संदिग्ध तरीके से डीएचएफल को लोन देने के मामले में सीबीआई ने 7 मार्च को मामला दर्ज किया था। इसमें आरोप था कि यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर और डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल वधावन, धीरज वधावन के बीच एक-दूसरे को फायदा पहुंचाने का मामला बनता है।

rana kapoor

सीबीआई ने गत 26 अप्रैल को वधावन बंधुओं को महाराष्ट्र के महाबलेश्वर जिले में स्थित सतारा जिले से हिरासत में लिया था। वधावन के साथ 21 अन्य लोगों को सतारा पुलिस ने तब पकड़ा था जब वे लॉकडाउन और क्वारनटीन का नियम तोड़ते पाए गए। दोनों भाइयों को पहले सीबीआई की कस्टडी रिमांड दी गई और बाद में उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया।

Rana Kapoor

राणा कपूर और वधावन बंधु फिलहाल महाराष्ट्र की तलोजा जेल में बंद हैं। सीबीआई की चार्जशीट अभी दो दिन तक क्वारनटीन सेक्शन में रखी जाएगी, उसके बाद इसे कोर्ट में भेजा जाएगा।