newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मुकेश अंबानी को पछाड़कर चीन के कारोबारी झोंग शानशान बनें एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति

चीन के बिजनेसमैन और वाटर किंग के नाम से मशहूर झोंग शानशान (Zhong Shanshan) एशिया के सबसे अमीर शख्स (Asia’s richest man) बन गए हैं। उन्होंने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और चीन के सबसे रईस शख्स अलीबाबा के जैक मा को भी पछाड़ दिया है।

नई दिल्ली। चीन के बिजनेसमैन और वाटर किंग के नाम से मशहूर झोंग शानशान (Zhong Shanshan) एशिया के सबसे अमीर शख्स (Asia’s richest man) बन गए हैं। उन्होंने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और चीन के सबसे रईस शख्स अलीबाबा के जैक मा को भी पछाड़ दिया है। उनकी नेटवर्थ इस साल 70.9 अरब डॉलर बढ़कर 77.8 अरब डॉलर हो गई है। वो बोतल बंद पानी और कोरोना का टीका बनाने जैसे बिजनेस से जुड़े हैं।

zhong shanshan

वाटर किंग झोंग शानशान की बात करें तो वो एक अरबपति हैं। जो कम ही चर्चा में आए हैं। उन्होने पहले मशरूम की खेती और हेल्थ सर्विस में हाथ आजमाया फिर वो बोतल बंद पानी और कोरोना का टीका बनाने जैसे बिजनेस से जुड़े। इसके बाद अब वो एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है।

Mukesh Ambani

इस साल उनकी नेटवर्थ 70.9 अरब डॉलर बढ़कर 77.8 अरब डॉलर हो गई है। उनकी नेटवर्थ काफी तेजी से बढ़ी है, जिसके कारण वो एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। चीन से बाहर उन्हें कम ही लोग जानते थे। लेकिन अब चीन समेत पूरी दुनिया में उनके चर्चे हो रहे हैं।

झोंग शानशान को 2 वजहों से सफलता मिली, पहला उनकी कंपनी बीजिंग वेन्टाई बायोलॉजिकल फार्मेसी एंटरप्राइज ने वैक्सीन विकसित की। दूसरा बोतलबंद पानी बनाने वाली नोंगफू स्प्रिंग कंपनी भी उनकी मश्हूर हो गई। जिससे उनकी सफलता को पंख लगे।

उनको सफलता दो कारणों से मिली। अप्रैल में उन्होंने बीजिंग वेन्टाई बायोलॉजिकल फार्मेसी एंटरप्राइज कंपनी से वैक्सीन विकसित की और कुछ महीनों बाद बोतलबंद पानी बनाने वाली नोंगफू स्प्रिंग कंपनी हांगकांग में सबसे लोकप्रिय में से एक बन गई।