newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#AaradhyaBachchan: 11 साल की आराध्या बच्चन ने फेक न्यूज के खिलाफ खोला मोर्चा, यूट्यूब चैनल पर शिकायत करते हुए पहुंची HC

#AaradhyaBachchan: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज मामले की सुनवाई हाई कोर्ट में होनी है। बताया जा रहा है कि अपनी हेल्थ को लेकर फर्जी खबर देखने के बाद आराध्या ने YouTube टैब्लॉयड के खिलाफ शिकायत की

नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन की पोती और अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। हालांकि वो किसी इवेंट या स्कूल परफॉर्मेंस के चलते नहीं बल्कि एक यूट्यूब चैनल पर फेक न्यूज के खिलाफ एक्शन लेने को लेकर सुर्खियों में हैं। आराध्या ने हाई कोर्ट में एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ याचिका दायर की है। बताया जा रहा है कि यूट्यूब चैनल ने आराध्या के स्वास्थ्य को लेकर फर्जी खबर दिखाई थी और रिपोर्टिंग की थी। जिसके बाद ये कदम उठाया गया है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

AARADHAY

आज होनी है सुनवाई

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज मामले की सुनवाई हाई कोर्ट में होनी है। बताया जा रहा है कि अपनी हेल्थ को लेकर फर्जी खबर देखने के बाद आराध्या ने YouTube टैब्लॉयड के खिलाफ शिकायत की। आराध्या सिर्फ 11 साल की है लेकिन उन्होंने गलत के खिलाफ आवाज उठाते हुए एचसी का रुख किया और फर्जी खबर दिखाने वाले चैनल के खिलाफ कार्रवाई की है। याचिका में लिखा है कि परिवार की प्रतिष्ठा का लाभ उठाते ने लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल किया गया है। भले ही वादी और उनके परिवार के सदस्यों को नुकसान हो। खैर ये पहली बार नहीं हैं, पूरा बच्चन परिवार भी फेक खबरों का शिकार हो चुका है।

AARADHAY2

फेक न्यूज से परेशान बच्चन परिवार

व्यू बढ़ाने के लिए कुछ चैनलों ने अमिताभ बच्चन के निधन तक की खबर चला दी थी। खबर वायरल होने के बाद खुद अमिताभ बच्चन ने आकर सफाई दी थी कि वो बिल्कुल ठीक हैं। इसके अलावा अभिषेक बच्चन को लेकर भी कई फेक खबर सामने आ चुकी हैं। अभिषेक बच्चन पहले ही कह चुके हैं कि इन चीजों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…ये अस्वीकार्य है।  बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने 16 नवंबर, 2011 को अपनी पहली बच्चे आराध्या बच्चन का स्वागत किया।