newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हिंदी सिनेमा के 13 जाने-माने एक्टर जिन्होंने अपनी मुस्लिम पहचान छुपाने के लिए हिंदु नाम अपनाया

“त्रीदेव” और “विजय” जैसी फ़िल्मों के काम करने के बाद सोनम Nineties में एक Sensation बन गई थी। उनका असली नाम बख्तावर ख़ान था।

नई दिल्ली। TRAGEDY KING DILIP KUMAR ने हिंदी सिनेमा में एंट्री करने के लिए हिंदु नाम अपनाया था। दिलीप कुमार, असल में युसुफ़ ख़ान थे, ये बात सीक्रेट नहीं है और ज्यादातर लोग इसे जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिलीप कुमार के अलावा भी कई मुस्लिम एक्टर्स है जिन्होंने अपना मुस्लिम नाम बदलकर हिंदु नाम अपनाया था। तो क्या वजह थी जो मुस्लिम एक्टर्स ऐसा करते थे? दरअसल हिंदु नाम रखने का ये चलन चालीस के दशक से लेकर अस्सी-नब्बे के दशक तक चला था। उसकी वजह थी भारतीय समाज । ऐसा माना जाता था कि हिंदी सिनेमा देखने वाले दर्शक मुस्लिम एक्टर्स को स्क्रीन पर एक हीरो या हीरोइन के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे। आज़ादी से पहले और आज़ादी के कई सालों बाद तक, भारतीय दर्शक के लिए मुस्लिम एक्टर्स के लिए Acceptance कम थी। यही वजह थी स्क्रीन के पीछे काम करने वाले लोग, जैसे गीतकार, संगीतकार, लेखक, डायरेक्टर अपना नाम नहीं बदलते थे। लेकिन स्क्रीन पर काम करने वाले एक्टर्स अपना नाम बदल लेते थे। सालों पहले कई मुसलमान कलाकार ये सोचते थे कि भारत के हिंदु बहुल दर्शकों को अगर ये पता चल गया कि वो कलाकार मुसलमान है, तो शायद दर्शक उनकी फिल्म देखने ना जाएं। इसके अलावा हिंदु नामों को ज्यादा FASHIONABLE माना जाता था। आइये जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अपना नाम बदलकर लोगों के सामने अपने आपको हिंदु कलाकार के रूप में पेश किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dilip Kumar (@thedilipkumar)


दिलीप कुमार- चालीस और पचास के दशक के सुपरस्टार और Tragedy King दिलीप कुमार ने देविका रानी के कहने पर अपना नाम बदलकर दिलीप कुमार कर लिया था। देविका रानी ने उन्हें कहा था कि युसुफ ख़ान Screen नाम उनके लिए सही नहीं है। इसके बाद देविका रानी ने दिलीप कुमार को “ज्वार-भाटा” में Launch किया था।

मधुबाला: चालीस और पचास के दशक की सुपरस्टार और मधुबाला का असली नाम था मुमताज़ जहान देहलवी। फ़िल्मों के लिए उन्होंने अपना नाम बदलकर मधुबाला कर लिया था। “हावड़ा ब्रिज”, “मुगल-ए-आज़म” जैसे हिट फ़िल्में देने वाली मधुबाला सिर्फ़ 32 की उम्र में चल बसी थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhubala (@madhuubalaa_)


मीना कुमारी: Tragedy Queen मीना कुमारी का असली नाम था महाज़बीन बानो। लेकिन फिल्मों में हिरोइन बनने के लिए उन्होंने अपना नाम मीना कुमारी अपनाया था। “साहेब-बीवी-गुलाम”, “काजल “और “पाकीज़ा” उनकी हिट फिल्मों में से थी।

जॉनी वॉकर: ब्लैक एंड व्हाइट फ़िल्मों में ज़्यादातर कॉमेडियन का काम करने वाले जॉनी वॉकर का असली नाम बदरूद्दीन जमालुद्दीन क़ाज़ी था। “प्यासा”, “बाज़ी” और “जान” उनकी हिट फ़िल्में थी।

निम्मी: कई फ़िल्मों में दिलीप कुमार की हिरोइन रही निम्मी का असली नाम नवाब बानो था। “आन”,”बरसात” और “दीदार” उनकी हिट फ़िल्में थी।


श्यामा: “आर-पार”, “बरसात की रात” जैसी हिट फ़िल्मों में काम करने वाली श्यामा का असली नाम ख़ुर्शीद अख़्तर था।

वीणा: “काग़ज़ के फ़ूल”, “ताज महल” और “दो रास्ते” जैसी फ़िल्मों में काम करने वाली वीणा का असली नाम तज़ोर सुल्ताना था।

जगदीप: कई हिट फ़िल्मों में कॉमेडियन की भूमिका निभाने वाले जगदीप का असली नाम इश्तीआक़ अहमद ज़ाफ़री था। “ब्रह्मचारी” और “आर-पार” उनकी हिट फ़िल्में थी।

जयंत: “हीर-रांझा”, “मेरा गाँव-मेरा देश” और कई हिट फ़िल्मों में काम करने वाले अभिनेता जयंत का असली नाम ज़कारिया ख़ान था।

बिब्बो: “मेरे राजा” और “पहली नज़र” जैसी फ़िल्मों से अपनी पहचान बनाने वाली बिब्बो का असली नाम इश्रत सुल्ताना था।


मंदाकिनी: राज कपूर की फ़िल्म “राम तेरी गंगा मैली” से रातों-रात स्टार बनने वाली हिरोइन मंदाकिनी का असली नाम यास्मीन जोशफ़ था।

अर्जुन: टीवी शो महाभारत में अर्जुन की भूमिका निभाने वाले अर्जुन का असली नाम फ़िरोज़ ख़ान था। उन्होंने कई फ़िल्मों में भी काम किया है।

सोनम: “त्रीदेव” और “विजय” जैसी फ़िल्मों के काम करने के बाद सोनम Nineties में एक Sensation बन गई थी। उनका असली नाम बख्तावर ख़ान था।