
नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि छोटी माया के साथ रहने की जिद करती है।अनुपमा और अनुज उसे समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन वो नहीं मानती।जिसके बाद अनुपमा कहती है कि वो माया को इसी घर में रहने देगी।ये बात सुनकर सभी लोग हैरान हो जाते हैं।
परेशान होगा अनुज
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अनुपमा से सवाल करता है कि वो ऐसा फैसला कैसे ले सकती है। अनुज कहता है कि वो माया को अपने घर में, अपनी बेटी के साथ बर्दाश्त नहीं कर सकता है। अनुपमा कहती है कि छोटी के मन में बहुत सारे सवाल है और उनके जवाब सिर्फ माया दे सकती है। क्या होगा जब खुद छोटी माया के पास चली जाए। अनुज कहता है कि तुम छोटी की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही हो। अनुपमा कहती है कि ऐसा सोचने से पहले ही मैं मर जाऊं। अनुज परेशान होकर घर से बाहर निकल जाता है और बीते पलों को याद करता है। अनुपमा अनुज को समझाती है कि कल को अगर छोटी माया को चुनती है तो हमें मानना होगा, क्योंकि उसमें उसकी खुशी होगी। लेकिन अनुज समझने को तैयार नहीं है।
15 दिन की मोहलत देगी अनुपमा
अनुपमा माया को घर आकर रहने के लिए कहती है। माया जैसे ही घर में आती है, वैसे ही एक फोटो फ्रेम टूट जाता है और अनुज को चोट लग जाती है। अनुपमा कहती है कि उम्मीद करती हूं कि इस घर में आप बिना चालाकी के रहेगी और किसी का विश्वास नहीं तोड़ेंगी। माया वादा करती है। अनुपमा माया को 15 दिन का समय देती है। वो कहती है कि अगर 15 दिन में आपने छोटी का दिल जीत लिया तो ठीक नहीं तो कभी पीछे मुड़कर मत देखना। वो हमारी बेटी रहेगी। अगर ऐसा हुआ तो हम लोग पीछे हट जाएंगे..।