
नई दिल्ली। अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी नीसा देवगन भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। नीसा देवगन की फोटोज और वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती है। नीसा देवगन जब भी कहीं बाहर स्पॉट होती है पैपराजी उन्हें घेर लेते है और उन्हें कैपचर करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते है। अजय देवगन की बेटी का आज 20वां जन्मदिन है। नीसा का जन्म 20 अप्रैल 2003 को मुम्बई में हुआ था। नीसा को फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्रीज के लोग भी विश कर रहे है। बेटी के जन्मदिन पर पिता अजय देवगन और मां काजोल ने बेटी को काफी खास अंदाज में विश किया।
View this post on Instagram
अजय ने लाडली बेटी को किया विश
अजय देवग अपनी लाडली नीसा को बेहद मानते है। अक्सर पिता अजय देवगन बेटी पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। अब ऐसे में बेटी का जन्मदिन हो और पिता विश ना करें ऐसा हो सकता है। नीसा के बर्थडे पर अजय ने अपने सोशल मीडिया पर बेटी के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज में दोनों के बीच का बॉन्ड साफ दिख रहा है। फोटो को शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे बेबी’.. इसके साथ ही अजय देवगन ने हैशटैग में फादर ऑफ माई प्राइड लिखा। इस पोस्ट में दोनों काफी प्यारे लग रहे है।
View this post on Instagram
मां काजोल ने भी लुटाया प्यार
वहीं बेटी के बर्थडे पर मां काजोल भी कहां पीछे रहने वाली है। बेटी के जन्मदिन पर अभिनेत्री काजेल ने भी नीसा के साथ बेहद खूबसूरत फोटो साझा कर लिखा ‘यह हम और हमारी हमेशा की कहानी है। आपके सेंस ऑफ ह्यूमर और आपके दिमाग को खूब सारा प्यार और आपके प्यारे से दिल को भी.. लव यू टू बिट्स बेबी गर्ल और आप हमेशा मुस्कुराएं और हमेशा मेरे साथ हंसें!’ काजोल और नीसा की यह तस्वीर पर फैंस खूब सारा प्यारा लुटा रहे है। दोनों की यह तस्वीर NMACC के इवेंट की है। जहां दोनों मां-बेटी ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिया था।