Sonali Bendre: ‘मेरे शरीर पर 23-24 इंच के सर्जरी के निशान, डॉक्टर्स रिस्क नहीं लेना चाहते थे’, एक्ट्रेस सोनाली ने बयां किया कैंसर सर्जरी का दर्द

Sonali Bendre: एक्ट्रेस को अपनी बीमारी का पता साल 2018 में पता चला था। एक्ट्रेस बीमारी के बारे में जानते ही बुरी तरीके टूट चुकी थीं। इस बीमारी से भले ही सोनाली ग्रसित थी लेकिन उनका पूरा परिवार उससे प्रभावित हुआ था। एक्ट्रेस के बेटे और पति ने इस मुश्किल वक्त में बहुत साथ दिया था।

Avatar Written by: May 25, 2022 5:59 pm

नई दिल्ली। 90 के दशक की अदाकारा सोनाली बेंद्रे का नाम उस वक्त की टॉप और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में लिया जाता है। उनकी खूबसूरती और सादगी के दीवानों की आज भी कमी नहीं है। एक्ट्रेस भले ही आज बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन लगातार छोटे पर्दे पर सक्रिय हैं। एक्ट्रेस के लिए बीते साल किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे हैं लेकिन हर पल एक्ट्रेस मजबूती के साथ बुरे समय से लड़ती रही हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस साल 2018 में हाई ग्रेड का कैंसर डायग्नोस से ग्रसित थी। इस खबर के सामने आने के बाद एक्ट्रेस के फैंस को तगड़ा झटका लगा था। हालांकि अपनी हिम्मत के बल पर एक्ट्रेस कैंसर से जंग जीत चुकी है और वापस नॉर्मल लाइफ जी रही हैं।

साल 2018 में लगा बीमारी का पता

एक्ट्रेस को अपनी बीमारी का पता साल 2018 में पता चला था। एक्ट्रेस बीमारी के बारे में जानते ही बुरी तरीके टूट चुकी थीं। इस बीमारी से भले ही सोनाली ग्रसित थी लेकिन उनका पूरा परिवार उससे प्रभावित हुआ था। एक्ट्रेस के बेटे और पति ने इस मुश्किल वक्त में बहुत साथ दिया था। अब एक्ट्रेस ने पहली बार अपनी सर्जरी और मुश्किल वक्त के बारे में बात की हैं। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि बीमारी के सामने आने के बाद परिवार में बहुत कुछ बदल गया। वो समय हमारे लिए बहुत मुश्किल था। एक्ट्रेस ने कहा कि इस बुरे वक्त ने बहुत कुछ सीखा दिया।

वेब सीरीज से डेब्यू के लिए तैयार हैं एक्ट्रेस

मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि इलाज के बाद शरीर में बहुत सारे बदलाव हुए थे। ये हमारे जीवन के सबसे बुरे दौर में से एक था। सर्जरी के बाद शरीर पर 23-24 इंच के निशान रह गए। डॉक्टर्स मुझे इंफेक्शन से बचाना चाहते थे और मुझे बार बार सर्जरी के तुरंत बाद घर भेजना चाहते थे लेकिन उसमें भी रिस्क था। गौरतलब है कि इतना सब झेलने के बाद एक्ट्रेस अब ओटीटी से एक बार फिर लंबे समय के बाद अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। एक्ट्रेस पहली बार वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं।