newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

3 Body Problem OTT Release in Hindi: जासूसी और सस्पेंस के डबल डोज के साथ Netflix पर इस दिन रिलीज हो रही 3 Body Problem

3 Body Problem OTT Release in Hindi: न मार्च का महीना खत्म हुआ है और न ही OTT पर मनोरंजन का कोटा… क्योंकि जल्द ही थ्रिलर और सस्पेंस से भरी 8 एपिसोड्स की वेब सीरीज 3 Body Problem ओटीटी प्लेटफार्म Netflix पर रिलीज होने वाली है। तो चलिए जानते हैं इसकी स्ट्रीमिंग से जुड़ी सारी डिटेल…

नई दिल्ली। OTT की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है जिससे कि दर्शकों का मनोरंजन बरकरार रहता है। इस मार्च भी हमने शोटाइम, महारानी, मेरी क्रिसमस, डॉक्टर्स स्लंप, चिकन नगेट और पोचर जैसी फिल्मों और सीरीज का लुत्फ़ उठाया। अब अगर आप सोच रहे हैं कि अब नया क्या देखें? तो घबराइए नहीं क्योंकि न मार्च का महीना खत्म हुआ है और न ही OTT पर मनोरंजन का कोटा… क्योंकि जल्द ही थ्रिलर और सस्पेंस से भरी 8 एपिसोड्स की वेब सीरीज 3 Body Problem ओटीटी प्लेटफार्म Netflix पर रिलीज होने वाली है। तो चलिए जानते हैं इसकी स्ट्रीमिंग से जुड़ी सारी डिटेल…

कब रिलीज होगी ये वेब सीरीज ?

3 Body Problem की कहानी साल 1960 के दशक में चीन में रहने वाली एक युवा महिला के द्वारा लिए गए एक दुर्भाग्यपूर्ण फैसले पर आधारित है। जैसे ही प्रकृति के नियम से महिला रूबरू होती हैं, उसके पांच एक्स कलीग्स मानवता के इतिहास के सबसे बड़े खतरे का सामना करने के लिए फिर से एक साथ हो जाते हैं। बता दें कि ये सीरीज 21 मार्च, 2024 से Netflix पर स्ट्रीम करने को तैयार है।

सस्पेंस से भरा है ट्रेलर

इस सीरीज का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जो देखने में ही काफी सस्पेंस से भरा रहा है। इस ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि कोई है, जो दुनियाभर के वैज्ञानिकों की हत्या कर रहा है। बेनेडिक्ट वोंग इन हाई-प्रोफाइल हत्याओं की जांच करने वाले एक जासूस की भूमिका निभाते हैं। इस काम में उनका रास्ता अभिनेता इजा गोंजालेज द्वारा निभाए गए नैनोटेक शोधकर्ता ऑग्गी सालाजार के साथ जुड़ता है, जो इस मामले से जुड़े अजीब पैटर्न की जांच करने में उनकी मदद करते नजर आते हैं। बता दें कि आठ एपिसोड का ये शो चीनी लेखक सिक्सिन लियू की फेमस इंटरनेशनल बेस्टसेलिंग किताब 3 Body Problem पर आधारित है।