नई दिल्ली। साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही है। हंसिका ने बालकलाकार के रूप में हिंदी टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस के चाहने वालों को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब महज 16 साल की उम्र में हंसिका ने हिमेश रेशमिया के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया। अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने ‘शाका लाका बूम बूम’ सीरियल से अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी, जिसमें वह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रुप में नजर आई। इसके बाद एक्ट्रेस ने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ में अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाया था। बालकलाकार के रुप में एक्ट्रेस को काफी पसंद किया गया था। उनकी क्यूटनेस लोगो को काफी पसंद थी। लेकिन इसके बाद वह कुछ समय तक टीवी और फिल्मी दुनिया से गायब हो गई थीं और जब वापस लौटीं तो अचानक उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर सभी काफी हैरान थे कि चार साल में आखिर वो इतनी कैसे बदल सकती हैं। उन्हें लीड रोल के ऑफर मिलने लगे थे।
विवादों के घेरे में एक्ट्रेस
अपने लुक्स को लेकर हंसिका मोटवानी कई बार विवादों में भी फंस चुकी हैं। कहा जाता था कि उन्होंने सर्जरी करवाई है तभी उनका लुक इतना चेंज हो गया है। लेकिन हंसिका ने इस बात पर कभी खुल कर कुछ भी नहीं कहा है वहीं, हंसिका की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा का विषय रही हैं। एक बार एक्ट्रेस का बाथरूम एमएमएस लीक हुआ था, जिससे उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था और इसे एक्ट्रेस ने अपने जीवन का सबसे बुरा अनुभव भी बताया था।
हंसिका का वर्कफ्रंट
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्ट्रेस ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इसमें ‘हवा’, ‘आबरा का डाबरा’, ‘जागो’ और ‘हम कौन हैं?’ में अभिनय कर चुकी है था। ‘आबरा का डाबरा’ से हंसिका ने काफी लाइमलाइट लूटी थी। इसके अलावा हंसिका मोटवानी को साउथ फिल्मों के लिए भी जाना जाता है। अदाकारा ने तेलुगू में फिल्म ‘देसामुदुरु’ से डेब्यू किया था। फिल्मों के साथ-साथ वो एक सोशल वर्कर भी हैं, वो 30 से ज्यादा कैंसर पीड़ित महिलाओं का इलाज करवा चुकी हैं।