
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर हमले की ताजा साजिश का खुलासा हुआ है। नवी मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर सलमान खान पर हमले की साजिश का खुलासा किया है। नवी मुंबई पुलिस के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ नहवी, वासपी खान उर्फ वसीम चिकना और रिजवान खान उर्फ जावेद खान को उसने गिरफ्तार किया है।
Navi Mumbai Police has arrested four people from Lawrence Bishnoi’s gang as they had planned to attack actor Salman Khan’s car in Panvel. For this, there was a plan to order weapons from a Pakistani arms supplier. FIR has been registered against more than 17 people including…
— ANI (@ANI) June 1, 2024
नवी मुंबई पुलिस के अनुसार इन सभी ने लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर सलमान खान की कार पर पनवेल में हमला करने की साजिश रची। इसके लिए पाकिस्तान के एक हथियार बेचने वाले से संपर्क करने का भी इन सबने खाका खींचा था। इस मामले में पुलिस को जानकारी मिली, तो उसने लॉरेंस बिश्नोई, उसके भाई अनमोल बिश्नोई, संपत नेहरा और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ समेत 17 लोगों पर एफआईआर दर्ज की। बता दें कि सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर बीते दिनों दो बदमाशों ने फायरिंग की थी। उस मामले में भी लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल का हाथ होने का खुलासा हुआ था। फायरिंग की घटना के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई है। वहीं, दोनों आरोपी भी गिरफ्तार हो चुके हैं।
सलमान खान पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की काफी दिनों से नजर है। दरअसल, सलमान खान पर राजस्थान में काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था। माना जाता है कि उस घटना की वजह से ही लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को अपनी हिट लिस्ट में रखा हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई अभी जेल में है। जबकि, उससे जुड़ा गोल्डी बराड़ अमेरिका और कनाडा के बीच ऑपरेट करता है। दोनों ही खतरनाक गैंगस्टर माने जाते हैं। पुलिस की जांच में ये खुलासा भी हो चुका है कि गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर और भी सेलिब्रिटीज हैं। पुलिस इन लोगों के गैंग को खत्म करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।