नई दिल्ली। 70-80 के दशक की अदाकारा सायरा बानो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस दिलीप कुमार से जुड़ी हर जानकारी भी फैंस के साथ शेयर करती रहती थी। इसके अलावा अपनी पुरानी फिल्मों की भी एक्ट्रेस झलक शेयर करती है। अब एक्ट्रेस ने हेरा-फेरी से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है, क्योंकि फिल्म को 47 साल पूरे हो गए हैं। सायरा बानो ने अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना को लेकर भी एक किस्सा शेयर किया है। तो चलिए जानते हैं कि वो क्या है।
View this post on Instagram
हेरा फेरी के हुए 47 साल पूरे
मशहूर दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो सोशल मीडिया पर हेरा फेरी के 47 साल पूरे होने पर एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने पोस्ट में फिल्म की कुछ झलक भी शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर लिखा- “ये फिल्म करना खुशी और आरामदायक रहा। अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना ने फिल्म में चालाक चालबाज की भूमिका निभाई और मैंने एक चालाक महिला ठग की”। इस फिल्म में हम तीनों को ही शूटिंग और सीन्स के दौरान निर्देशक प्रकाश मेहरा ने खुली छूट दी थी। हम तीनों ने पहले भी साथ में फिल्में की है। विनोद खन्ना के साथ “पूरब और पश्चिम”, “आरोप”, और “नहले पे दहला और अमिताभ बच्चन के साथ ज़मीर” फिल्म में काम किया है।
View this post on Instagram
शेयर की फिल्म की झलकियां
उन्होंने आगे लिखा- सेट का माहौल बहुत अच्छा रहता था, हम तीनों मिलकर सीन्स को मजेदार बनाने पर काम करते थे। सीन्स में वो सीन्स सबसे ज्यादा मजेदार होते थे, जिसमें अमिताभ बच्चन को विनोद खन्ना नायिका के प्रति रोमांटिक होने से रोकने की कोशिश करते थे।बता दें कि सायरा बानो की गिनती अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेसेस में होती थी। उन्होंने 1960 और 1970 के दशक में बॉलीवुड पर राज किया था। उन्होंने पड़ोसन, जंगली, ब्लफ मास्टर और दीवाना जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था।