newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हिन्दी सिनेमा के 5 महान गायक जिन्होंने करोड़ो रूपये ठुकराकर कभी किसी शादी में नहीं गाया गाना

5 great singers of Hindi cinema who never sang at any wedding: अरिजीत सिंह हो या सोनू निगम, श्रेया घोषाल हो या सुनिधि चौहान, ये सभी नामचीन सिंगर्स शादियों में परफ़ॉर्म करते रहे हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के उन 5 महान सिंगर्स के बारे में जिन्होंने करोड़ों रुपये ऑफर होने के बावजूद भी कभी भी किसी शादी में गाना नहीं गाया।

नई दिल्ली। शादियों में सिंगर्स के गाने की परंपरा बेहद प्रचलित रहती है। विदेशों से लेकर अपने देश भारत तक में शादियों में परफ़ॉर्मेंस के लिए बड़े-बड़े सिंगर्स को बुलाया जाता रहा है। फिर चाहे मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी हो या किसी बड़े आदमी के बेटे का रोका, अक्सर हाई प्रोफाइल शादियों में सिंगर्स को बुलाने की परंपरा रही है। अरिजीत सिंह हो या सोनू निगम, श्रेया घोषाल हो या सुनिधि चौहान, ये सभी नामचीन सिंगर्स शादियों में परफ़ॉर्म करते रहे हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के उन 5 महान सिंगर्स के बारे में जिन्होंने करोड़ों रुपये ऑफर होने के बावजूद भी कभी भी किसी शादी में गाना नहीं गाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sur Taal Sangeet (@surtaalsangeet)

लता मंगेशकर

स्वर कोकिला कही जाने वाले दिवंगत सिंगर भारत रत्न लता मंगेशकर जी अपनी अद्भुत आवाज़ के लिए आज भी याद की जाती हैं। लता दीदी ने अपने जीवनकाल में हज़ारों गानों को अपनी मधुर आवाज़ दी लेकिन क्या आप जानते हैं कि लता मंगेशकर ने कभी भी किसी शादी में गाना नहीं गाया। एक टीवी शो के दौरान लता मंगेशकर की बहन आशा भोंसले ने खुलासा किया कि एक बार लता दीदी को एक शादी में गाने के लिए एक करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी और कहा गया था कि आप दो घंटे बस शादी में दर्शन दे दीजिए लेकिन लता जी ने ये कहते हुए मना कर दिया था कि आप पांच करोड़ भी देंगे तो भी मैं शादी में नहीं गाऊंगी। आगे आशा कहती हैं कि हर आर्टिस्ट में ये ठाठ होनी चाहिए।

आशा भोंसले

इसी शो के दौरान महान गायिका आशा भोंसले ने ये भी रिवील किया कि अपनी बहन लता मंगेशकर की तरह वो ख़ुद भी कभी किसी शादी में जाकर गाना नहीं गाती हैं।

मन्ना डे

मशहूर प्लेबैक सिंगर मन्ना डे भी ऐसे सिंगर रहें जिन्होंने कभी भी किसी शादी में जाकर गाना नहीं गाया था।

मुकेश

लेजेंड्री सिंगर मुकेश की क़िस्मत शादी में गाने से ही बदली थी। हुआ यूं था कि जब मुकेश अपनी एक कज़िन सिस्टर की शादी में गा रहे थे कि वहीं मोतीलाल ने उन्हें सुना और इसके बाद मुकेश को अपनी फ़िल्मों में ब्रेक दिया। लेकिन मुकेश ने कभी प्रोफेशनली किसी शादी में गाना नहीं गाया।

मोहम्मद रफ़ी

हिन्दी सिनेमा के महान गायक मोहम्मद रफ़ी काफ़ी संजीदा थे और प्राइवेसी पसंद इंसान थे। उन्हें किसी भी इवेंट या पार्टीज़ में जाना पसंद नहीं था यही वजह थी कि उन्होंने भी कभी किसी शादी या समारोह में परफ़ॉर्मेंस नहीं दी।