newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Atul Kulkarni: बॉलीवुड के महान कलाकार अतुल कुलकर्णी का 57वां जन्मदिन आज,’द टेस्ट केस’ से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया डेब्यू

Happy Birthday Atul Kulkarni: अपने करियर में अतुल ने बहुत से बेहतरीन रोल निभाए है और इनके हर रोल की सराहना हुई है।एक्टर ने मराठी,मलयालम,तमिल, तेलुगू,कन्नड़ और अंग्रेजी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। आइए जानते है एक्टर के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में

नई दिल्ली। अतुल कुलकर्णी का नाम बॉलीवुड के महान कलाकारों में शुमार है। अभिनेता का आज यानी 10 सितंबर 1965 को जन्म हुआ था। अतुल की एक्टिंग का हर कोई दीवाना है। एक्टर जो भी रोल निभाते है उसमें जान डाल देते है। अपने करियर में अतुल ने बहुत से बेहतरीन रोल निभाए है और इनके हर रोल की सराहना हुई है। एक्टर ने मराठी,मलयालम,तमिल, तेलुगू,कन्नड़ और अंग्रेजी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। आइए जानते है एक्टर के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में-

फिल्म ‘हे राम’ में नजर आए

एक्टर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई कर्नाटक से ही कम्पलीट की है। जब वह दसवीं क्लास में थे, तो पहली बार उन्होंने एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया था। इसके बाद वह कॉलेज के दिनों में थिएटर ज्वाइन कर लिए थे। और एक्टिंग की बारीकी को सीखा। फिर उन्होंने 1995 में एनएसडी से डिप्लोमा किया और एक्टर बनने के अपने सपने को पूरा करते हुए 1997 में कन्नड़ फिल्म ‘भूमि गीता’ से डेब्यू किया। इसके बाद वह 2000 में फिल्म ‘हे राम’ में दिखाई दिए थे।

अतुल कुलकर्णी का डेब्यू

मूवी में मिली सफलता के साथ ही अतुल कुलकर्णी ने 2018 में ‘द टेस्ट केस’ से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू किया। इसके बाद वह ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’, ‘बंदिश बैंडिट्स’, ‘रुद्राः द इज ऑफ डार्कनेस’ सहित कई सीरीज में दिखाई दिए। वहीं, हाल ही में स्क्रीनराइटर के तौर पर उनकी पहली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा रिलीज’ हुई थी, जिसमें आमिर खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि, फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस नहीं मिला और यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई।