newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hollywood movies based on Hindu Culture: 6 ऐसी Hollywood Film जिनमें कोई श्रीमद्भगवत्गीता से तो कोई श्रीविष्णु के Avatar से है प्रभावित

Hollywood movies based on Hindu Culture: 6 ऐसी Hollywood Film जिनमें कोई श्रीमद्भगवत्गीता से तो कोई श्रीविष्णु के Avatar से है प्रभावित आज हम आपको 6 ऐसी प्रसिद्ध हॉलीवुड फिल्म के नाम बताएंगे जो हिन्दू संस्कृति (Hindu Culture) और धार्मिक ग्रंथों (Religious Textbooks) से प्रभावित हैं।

नई दिल्ली। हम हमेशा सुनते हैं भारत में ऐसी कई फिल्म हैं जो हॉलीवुड (Hollywood) से प्रभावित हैं। चाहे वो संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म “जिन्दा (Zinda)” हो जो की कोरियन फिल्म (Korean Film) ओल्डबॉय (Old Boy) से प्रभावित है। वहीं “कांटे (Kaante)” फिल्म, हॉलीवुड डायरेक्टर क्वेंटिन टैरेंटीनो (Quentin Tarantino) की फिल्म “रेसरवॉयर डॉग्स (Reservoir Dogs)” से रूपांतरित है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म “सरकार (Sarkar)” भी डायरेक्टर कपोला (Cappola) की फिल्म “द गॉड फादर (The God Father)” से प्रभावित है. खैर कौन सी भारतीय फिल्म, किस विदेशी फिल्म से प्रभावित है इसकी चर्चा हम बाद में करेंगे। आज हम आपको 6 ऐसी प्रसिद्ध हॉलीवुड फिल्म के नाम बताएंगे जो हिन्दू संस्कृति (Hindu Culture) और धार्मिक ग्रंथों (Religious Textbooks) से प्रभावित हैं।

अवतार (Avatar)

जैसा की नाम से पता चलता है, हमने अक्सर हिन्दू संस्कृति में ही देवी-देवताओं के “अवतार” के बारे में सुना है। अवतार का अर्थ होता है एक इंसान के कई अलग अलग रूप होना। ऐसा हमने अक्सर हिन्दू-संस्कृति में देखा है कि कैसे भगवान विष्णु (Lord Vishnu), और शिव (Shiva) के कई सारे अवतार सनातन ग्रंथों में बताए गए हैं। भगवान ने जितने भी अवतार लिए, वो धरती पर मौजूद बुराइयों को खत्म करने के लिए हैं। ऐसे ही इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे फिल्म का मुख्य किरदार धरती की बुराई से रक्षा करता है। अवतार फिल्म में मुख्य किरदार का रंग भी नीला है, और हम जानते हैं हिन्दू संस्कृति में कई ऐसे भगवान हैं जिनका रंग नीला है। इसके अलावा जैसे भगवान की सवारी गरुड़ (Garuda) है। वैसे ही फिल्म अवतार में भी हमें मुख्य किरदार कई ऐसे जानवरों पर बैठकर सवारी करता दिखता है। ऐसा नही है की पूरी फिल्म भारतीय संस्कृति और ग्रंथो पर आधारित है। लेकिन अवतार फिल्म के निर्देशक जेम्स कैमरॉन (James Cameron) भी मानते हैं की उन्होंने कई सारी चीज़ें हिन्दू संस्कृति से लिया है।

मैट्रिक्स ट्रायोलॉजी (Matrix Triology)

एक्टर कीनू रीव्स (Keenu Reeves) विश्व प्रसिद्ध कलाकार हैं और उनकी फिल्म ज्यादातर लोगों ने देखी है। लेकिन क्या आपको पता है उनकी फिल्म मैट्रिक्स सनातन संस्कृति से प्रभावित है। आपको पता होगा सनातन संस्कृति पर आधारित कितने ग्रंथ हैं जो ये कहते हैं की ये संसार नश्वर है, सब माया है, जिसमें हम फंसे हुए हैं। मैट्रिक्स फिल्म में भी इसी दर्शन को दिखाने की कोशिश करी गयी है। जो बात मैट्रिक्स फिल्म बताती है वो भारतीय पुरातन ग्रंथों ने कई वर्ष पहले बताया हुआ है। इस फिल्म में नवरस (Navaras) नाम का गीत भी सुनने को मिलता है। जो संस्कृत का श्लोक है। इस फिल्म के डायरेक्टर ने भी हिन्दू संस्कृति से जुड़े हुए दर्शन को दिखाने की कोशिश करी है जिसे डायरेक्टर खुद मानते भी हैं।

द लीजेंड ऑफ़ बैग्गेर वैन्स (The Legend Of Beggar Vance)

इस फिल्म के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। लेकिन इसके बहुत सारे दृश्य और कंटेट श्रीमद्भगवत्गीता से रूपांतरित लगते हैं। विकिपीडिया पर मौजूद जानकारी के अनुसार इस फिल्म की विषय-वस्तु हिन्दू के ग्रंथ श्रीमद्भगवत्गीता पर आधारित है।

डॉक्टर स्ट्रेंज (Doctor Strange)

इस फिल्म को भारत में बहुत सारे लोग देखते हैं और उसी अनुसार इस फिल्म के भारत के कनेक्शन अधिक हैं। इस फिल्म में संबाला (sambbala) नाम का जिक्र देखने को मिलता है और आपको बता दें संबाला वही जगह है जहां श्री विष्णु के अवतार कल्कि ने जन्म लिया। भगवान विष्णु अवतार लेते हैं अन्धकार खत्म करने के लिए और फिल्म में भी डॉक्टर स्ट्रेंज आपको नए अवतार में दिखते हैं जो अंधकार को मिटाने की कोशिश करेंगे। फिल्म में डॉक्टर स्ट्रेंज के कई सारे हाथ दिखाए जाते हैं और हम तो जानते हैं हिन्दू संस्कृति में भी कई देवियों के कई हाथ देखने को मिलते हैं।

इंटरस्टेलर (Interstellar)

क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) फिल्म के बारे में बात करें तो यह फिल्म स्पेस और समय (Space And Time) के बारे में बताती है। फिल्म बताती है धरती के अलावा कई सारे प्लैनेट्स मौजूद हैं और सबका अपना – अपना स्पेस और टाइम है। ऐसे ही एक प्लेनेट है, जहां का 1 घंटा, पृथ्वी के 60 सालों के बराबर है। यानी की अगर आप उस प्लेनेट पर एक घंटे ठहरते हैं तो आपकी उम्र तो वही रहती है लेकिन पृथ्वी पर मौजूद लोगों की उम्र 60 साल बढ़ जाती है। अब आप तो जानते हैं कि हिन्दू संस्कृति कितनी ज्यादा विज्ञान और ज्ञान पर आधारित है उसी में एक कहानी यह भी है कि, देवलोक का 1 साल, पृथ्वी के 365 साल के बराबर होता है।

स्टार वार्स (Star Wars)

इस सीरीज के तो सभी दर्शक फैन हैं। अगर आपने इस सीरीज के पहले पार्ट के चौथे एपिसोड को देखा होगा तो आप देखेंगे की कैसे ये पवित्र और शक्तिशाली ग्रंथ रामायण (Ramayana) से प्रभावित है। आप गौर से देखंगे तो इसकी कहानी आपको रामायण से जुडी हुई मिलेगी। इसमें भी एक रानी का किडनैप हो जाता है जिसके बाद वो अपनी कुछ जरूरी वस्तुएं छोड़ जाती है। उसके बाद एक शख्श जब उसे ढूंढने आता है तो उसकी मुलाक़ात एक रोबोट से होती है जो बताता है रानी का किडनैप हो गया है। जब वो शख्श, रानी को ढूंढते-ढूंढते बढ़ता है तब उसकी मुलाक़ात ऐसे आदमी से होती है जो आधा मनुष्य होता है और आधा वानर। इन सब चीज़ों के बाद रानी को बचा लिया जाता है।