
नई दिल्ली। बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर सनी देओल आज यानी 19 अक्टूबर 1956 को अपना जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। सनी देओल की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में होती हैं। सनी देओल धर्मेंद के सबसे बड़े बेटे हैं। धर्मेंद बॉलीवुड के सफल कलाकारों में से एक थे शायद इसलिए सनी देओल भी एक्टिंग में ही करियर बनाना चाहते थे। सनी के एक-एक डायलॉग लोगों को मुंह जुबानी रटे हुए हैं। सनी देओल बड़े पर्दे पर जितने दबंग दिखाई देते हैं असल जिंदगी में भी उतने ही शांत स्वभाव के हैं। सनी फैमिली मैन हैं और उन्हें अपने परिवार के साथ वक्त बिताना काफी अच्छा लगता हैं। सनी के जन्म के वक्त उनके पिता धर्मेंद ने उनका नाम अजय सिंह देओल रखा था लेकिन फिल्मों में आने के बाद उनको सनी नाम मिला। आज सनी अपना 65वां जन्मदिन मना रहें हैं, तो चलिए आज एक्टर के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिल्चस्प बातें-
सनी का परिवार
सनी देओल के पिता का नाम धर्मेंद और माता प्रकाश कौर हैं। सनी देओल चार भाई-बहन हैं। बॉबी देओल, अजेता और विजेता ये तीनों सनी देओल से छोटे हैं। सनी देओल ने पूजा देओल से शादी की हैं और उनके साथ एक अच्छी जिंदगी बिता रहे हैं। पूजा और सनी के दो बच्चे हैं, एक बेटे का नाम करन देओल है जो कि एक्टिंग में अपना करियर बना चुके हैं। तो वहीं छोटे बेटे राजवीर देओल हैं। सनी देओल की सौतेली मां हेमा मालिनी है और सौतेली बहन ईशा देओल, अहाना देओल हैं।
सनी का वर्कफ्रंट
वहीं सनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी ने फिल्म बेताब से अपने करियर की शुरूआत की थी। जिसके बाद दामिनी, यमला पगला दीवाना,घायल जैसी शानदार फिल्मों में दिखाई दिए थे। अपने शानदार अभिनय के लिए सनी को दो बार फिल्मफेयर और दो बार नेशनल पुरस्कार मिल चुका हैं। फिल्मों के बाद साल 2019 में सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी के सांसद चुने गए थे। सनी देओल इस समय करोड़ो की संपत्ति के मालिक हैं।