newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Salman Khan and Arijit Singh: मिट गईं सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच की 7 साल पुरानी दूरियां, दुश्मनी छोड़ मिलाया हाथ

Salman Khan and Arijit Singh: पहले अरिजीत सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान और सुल्तान में गाने वाले थे। मामले को शांत करने के लिए सिंगर ने एक्टर को माफीनामा भी भेजा था लेकिन तब भी सलमान का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ।

नई दिल्ली। सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर-3 आ रही है, जिसका धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में कैटरीना और सलमान दोनों ने भरपूर एक्शन किया है। फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी लेकिन अब टाइगर-3 से जुड़ी ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल सिंगर अरिजीत सिंह और सलमान खान के बीच के सारे गिले-शिकवे  मिट गए हैं क्योंकि टाइगर-3 के लिए अरिजीत सिंह ने गाना गाया है और इस बात की अनाउंसमेंट खुद सलमान खान ने की है। तो चलिए जानते हैं कि माजरा क्या है और दोनों के बीच किस चीज को लेकर विवाद हुआ था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)


23 अक्टूबर को रिलीज होगा पहला गाना

सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच सात साल बाद विवाद खत्म हो चुका है। इस बात की जानकारी सलमान खान ने खुद दी है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर टाइगर 3 से जुड़ी पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है- पहले गाने की पहली झलक और ये अरिजीत सिंह का पहला गाना है, वो भी मेरे लिए..। सॉन्ग 23 अक्टूबर को रिलीज होगा। टाइगर 3 इस दिवाली, 12 नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है…फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी। गाने का नाम लेके प्रभु का नाम है, जो जल्द ही रिलीज होगा। पोस्ट सामने आने के बाद फैंस का रिएक्शन भी आना शुरू हो चुका है।


फैंस ने जताई खुशी

फैंस सलमान और अरिजीत का कॉम्बिनेशन देखने के लिए बेताब दिखे। एक यूजर ने लिखा-  “फाइनली! (आग इमोजी) वो पल जिसका हम इंतजार कर रहे थे। एक दूसरे यूजर ने लिखा-भाई का कोई दुश्मन नहीं है। एक अन्य ने लिखा- अरिजीत भाई लगता है मामला सुलझ गया…। पोस्ट के नीचे आपको कई ऐसे मजेदार कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)


क्या था दोनों के बीच का विवाद

सलमान और अरिजीत के बीच मतभेद सात साल पुराना है और विवाद साल 2014 में हुआ था। अवॉर्ड फंक्शन के दौरान सलमान खान ने स्टेज पर अरिजीत सिंह का मजाक बनाया था क्योंकि वो चप्पल पहनकर आए थे। सलमान खान ने कहा था कि अवॉर्ड लेने चप्पल पहनकर आया है, तू विनर है… जिसका जवाब देते हुए अरिजीत ने कहा कि आप लोगों ने मुझे बोर करके सोने पर मजबूर कर दिया। अरिजीत ने सलमान की होस्टिंग स्किल पर सवाल उठा दिए। उस दौरान स्टेज पर ज्यादा कुछ नहीं हुआ लेकिन फिर बाद में सलमान खान ने एक के बाद एक फिल्मों से अरिजीत सिंह को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)


पहले अरिजीत सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान और सुल्तान में गाने वाले थे। मामले को शांत करने के लिए सिंगर ने एक्टर को माफीनामा भी भेजा था लेकिन तब भी सलमान का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ। अरिजीत सिंह के अलावा सलमान खान का विवेक ओबरॉय के साथ मतभेद रहा था। दोनों का मतभेद एश्वर्या राय बच्चन को लेकर हुआ था।