नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ओम पुरी की आज 72वीं बर्थ एनवर्सरी हैं। वह बहुत ही प्रतिभाशाली व्यक्ति थे। भले ही आज एक्टर हमारे बीच ना हो लेकिन उनकी एक्टिंग को आज भी लोग याद करते हैं। एक्टर ने अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में नाम कमाया हैं। उनका जन्म 18 अक्टूबर 1950 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था। लेकिन इन्होंने अपनी पढ़ाई पटियाला से कंपलीट की। ओम पुरी काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे। शायद यही वजह थी कि एक्टर ने बहुत कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। आइए हम आपको बताते हैं एक्टर के बर्थ एनिवर्सरी पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-
हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया
लंबे संघर्ष के बाद ओम पुरी को अपने करियर में सफलता मिली। एक्टर ने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था। ओम पुरी अपने विवादों भरे बयान को लेकर चर्चा में बने रहते थे। एक्टर ने एक बार पीएम मोदी पर भी टिप्पणी की थी कि आपके पास मोदी जी कि गोदी में बैठने के अलावा और कोई रास्ता नहीं हैं। बाकी गोदियों में हम बैठ के देख चुके हैं। इनके जन्म को लेकर भी ये कहा जाता है कि इनका जब जन्म हुआ था तब किसी को इनके जन्म की तारीख नहीं पता थी बस साल पता था। हालांकि, इनकी मां का कहना था कि इनका जन्म दशहरे के दिन हुआ था।
एक्टर का वर्कफ्रंट
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने मराठी सिनेमा से करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म का नाम ”घासीराम कोतवाल” था। इसके बाद इन्होंने साल 1980 में फिल्म आक्रोश से बॉलीवुड में कदम रखा था। इनकी यह फिल्म हिंदी सिनेमा में हिट रही थी। एक्टर ने 300 से ज्याद फिल्मो में अभिनय किया हैं। इन्हें अर्ध सत्य फिल्म से पहचान मिली थी।