newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupam Kher: अपने ऑनस्क्रीन बेटे धोनी पर हुआ अनुपम खेर को गर्व, जीत की खुशी से फूल गई छाती

Anupam Kher: चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने भी इन्हें बधाई दी है। एक्टर की ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है क्योंकि इन्होंने काफी खास अंदाज में धोनी को शुभकामनाएं दी है। अनुपम ने अपनी पोस्ट में लिखा ‘मेरे प्यारे #MSDhoni! जब मैंने #Dhoni फ़िल्म में आपके पिता जी की भूमिका निभाई थी

नई दिल्ली। आईपीएल अब समाप्त हो चुका है लेकिन विजेता टीम यानी चेन्नई सुपर किंग्स को बधाई देने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। इस बार आईपीएल का 16वां संस्करण था जिसमें फाइनल में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला देखने को मिला। हालांकि, इस बार के फाइनल में बारिश सबसे ज्यादा विलेन बनी लेकिन फिर भी मैच को खेला गया। जहां गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर का खेल खेला वहीं बारिश की वजह से चेन्नई की टीम को डकवर्थ लुईस नियम से मैच खेलना पड़ा। चेन्नई की जीत के बाद सोशल मीडिया पर भ-भर के लोगों ने धोनी और उनकी टीम को बधाई दी। अब इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने धोनी और उनकी टीम को खास अंदाज में विश किया है-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

अनुपम खेर ने धोनी को दी जीत की बधाई

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने भी इन्हें बधाई दी है। एक्टर की ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है क्योंकि इन्होंने काफी खास अंदाज में धोनी को शुभकामनाएं दी है। अनुपम ने अपनी पोस्ट में लिखा ‘मेरे प्यारे #MSDhoni! जब मैंने #Dhoni फ़िल्म में आपके पिता जी की भूमिका निभाई थी तो मैं अपने हर scene में वास्तविकता लाने के लिए हर shot से पहले आपकी जीवनी के उतार चढ़ाव को याद करके अपना सीन करता था। आज उस फ़िल्म को रिलीज़ हुए लगभग 7 साल हो गये है। लेकिन आज भी क्रिकेट के मैदान आपके स्वभाव और खेल को देख कर आँखें गर्व और प्यार से नम हो जाती है। आपको जीवन के हर जीत की बधाई और शुभकामनाएँ! आपकी हमेशा जय हो!’

प्यारी तस्वीर साझा कर लुटाया प्यार

इस कैप्शन के साथ अनुपम खेर ने दो तस्वीरें भी साझा की है। पहली तस्वीर में माही येलो जर्सी पहने हुए ट्रॉफी के पास खड़े है। वहीं दूसरी तरफ एक और फोटो जिसमें अनुपम खेर और उनके पिता सोफे पर बैठे हैं और धोनी उन दोनों के पीछे खड़े है। यह तस्वीर फिल्म धोनी की शूटिंग के दौरान की है। इस तस्वीर पर फैंस भर-भर के प्यार लुटा रहे है।

एक यूजर ने इस फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा आप बहुत सकारात्मक व्यक्तित्व वाले हैं सर.. अनुपम सर आपका सम्मान करते हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा बहुत सही कहा सर हमें अपने एमएस धोनी पर गर्व है। वहीं एक यूजर ने लिखा मेरी सबसे अच्छी फिल्म में से एक एमएसडी।