
नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में आए-दिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है जिससे दर्शकों का मनोरंजन बरक़रार रहता है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि शाह हाउस में अनुपमा डिंपी और समर को घर से बाहर निकलने का फरमान सुना देती है लेकिन डिंपी कहती है कि उसे इस घर का हिस्सा चाहिए। वो कोर्ट जाने तक की धमकी देती है। अनुपमा को डिंपी की बातों पर यकीन नहीं होता। समर भी कुछ नहीं कहता है।
बाबूजी का टूटेगा दिल
आज के एपिसोड में हिस्से की बात सुनकर बा और बाबूजी परेशान हो जाते हैं। ये घर बा और बापूजी जी के लिए किसी सपने जैसा है, जो टूटना नहीं था लेकिन डिंपी की वजह से घर के दो टुकड़े हो रहे हैं। बाबूजी कहते हैं कि अनुपमा पर पूरा विश्वास है, और जो फैसला अनुपमा लेगी, वही ठीक होगा। अनुपमा कहती है कि मंदिर एक रहेगा, बाकी सब अलग होगा। रसोई भी अलग होगा, आना-जाना अलग होगा और राशन-पानी भी अलग होगा। हर बिल से आधा होगा और इस घर से इस्तेमाल की गई हर चीज का किराया देना होगा। इतना सुन डिंपी के होश उड़ जाते हैं, उसे नहीं पता था कि अनुपमा ऐसा फैसला सुना देगी। पहली बार ऐसा हो रहा है, जब शाह हाउस टूट रहा है और बाबूजी का दिल भी।
पाखी पर फिर हाथ छोड़ेगा अधिक
जिसके बाद अनुज अनुपमा का मूड ठीक करने की कोशिश करता है और बीच सड़क पर ही उसके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश करता है। दोनों बीच सड़क पर डांस करते हैं और क्वालिटी समय भी बिताते हैं। अनुपमा कहती है कि परिवार की परेशानियों से मुक्ति नहीं मिलती है और हमें इस उम्र में भी मी-टाइम निकालना चाहिए। अनुज कहता है कि वो तो ठीक है लेकिन तुम मी-टाइम के चक्कर में किसी सुरेश के जाल में मत फंस जाना। सुरेश वहीं नाम है, जिसे लेकर अनुपमा अनुज को चिढ़ाती हैं। दूसरी तरफ अधिक पाखी के साथ बदसलूकी करने की कोशिश करता है और उसपर हाथ भी उठाता है। तभी अनुज और अनुपमा भी घर पहुंच जाते हैं। अनुपमा भांप जाती है कि कुछ तो गलत हो रहा है। आने वाले एपिसोड में पाखी अनुपमा को सब कुछ बताने वाली है।