newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akshay Kumar: लगातार फ्लॉप होती फिल्मों के बाद अक्षय को OMG-2 का सहारा, करियर की नैया पार लगाने के लिए घटा दी फीस

Akshay Kumar: अभी कुछ समय पहले की ही बात है अक्षय का करियर बुलंदियों के चरम पर था। वो बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक थे। लेकिन वक्त का पहिया घूमा और एक के बाद एक खराब फिल्मों की फेहरिश्त के कारण अभिनेता का करियर ढलान पर आ गया।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ कहे जाने वाले अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘OMG 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए है। ये फिल्म एक कॉमेडी-सटायर ड्रामा है। फिल्म का टीजर बीते मंगलवार को रिलीज किया गया। फिल्म के टीजर में अक्षय कुमार भगवान शिव के भेष में नजर आ रहे हैं। हालांकि फिल्म के टीजर को कई लोगों ने सराहा है। इंटरनेट पर भी इस फिल्म के टीजर को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। आपको बता दें कि ये फिल्म इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर की महत्वपूर्ण फिल्म मानी जा रही है और इंडस्ट्री में अपनी धाक को कायम रखने लिए अक्षय की इस फिल्म का हिट होना बेहद जरुरी है।

अभी कुछ समय पहले की ही बात है अक्षय का करियर बुलंदियों के चरम पर था। वो बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक थे। लेकिन वक्त का पहिया घूमा और एक के बाद एक खराब फिल्मों की फेहरिश्त के कारण अभिनेता का करियर ढलान पर आ गया। अब अक्षय अपनी असफलताओं से उबरने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया यही कारण है कि अक्षय को फ़िलहाल एक हिट फिल्म की अदद दरकार है, ताकि इंडस्ट्री में उनकी धाक बरक़रार रहे। इसीलिए एक्टर को अपनी आगामी फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ से काफी उम्मीदें हैं। आपको बता दें एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देने के बाद सुपरस्टार अक्षय कुमार ने फिल्म ‘ओएमजी 2’ के लिए अपनी फीस घटा दी थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

जी हां, अमूमन अक्षय कुमार एक फिल्म के लगभग 50 से 100 करोड़ के बीच चार्ज करते हैं, लेकिन इस फिल्म के लिए अभिनेता ने महज 35 करोड़ रूपये फीस के तौर लिए हैं। वहीं एक्टर पंकज त्रिपाठी ने फिल्म के लिए 5 और यामी गौतम ने 2-3 करोड़ रूपये चार्ज किये हैं।