नई दिल्ली। जून का महीना प्रभास के फैंस के लिए बेहद शानदार होने वाला है। लंबे इंतजार के बाद एक्टर की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की प्रमोशन शुरू हो चुकी है। फिल्म आदिपुरुष में रामायण की कहानी मॉडर्न तकनीक का इस्तेमाल कर बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी। फिल्म को लेकर पहले से ही दर्शकों में एक्साइटमेंट का माहौल है। ऐसे में अब मेकर्स ने फिल्म को लेकर एक और बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है। तो चलिए जानते हैं…
आदिपुरुष के मेकर्स का बड़ा फैसला
फिल्म आदिपुरुष के मेकर्स ने फिल्म को लेकर एक बड़ा फिसला लिया है। दरअसल, इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हर थियेटर में एक सीट खाली रहेगी। ये खाली सीट भगवान हनुमान को डेडिकेट की जाएगी। भगवान हनुमान के प्रति लोगों की आस्था का जश्न मनाने के मकसद से मेकर्स ने ये फैसला लिया है। आदिपुरुष के मेकर्स ने अपने बयान में लिखा है- ‘जब भी रामायण का पाठ किया जाता है, वहां भगवान हनुमान प्रकट होते हैं। ये हमारा विश्वास है। इस आस्था का सम्मान करते हुए आदिपुरुष की हर स्क्रीनिंग के दौरान एक सीट बिना बेचे आरक्षित रखी जाएगी। राम के सबसे बड़े भक्त को सम्मान देने का इतिहास सुनें। इस महान कार्य की शुरुआत हमने अज्ञात तरीके से की। हम सभी को भगवान हनुमान की मौजूदगी में आदिपुरुष को बड़ी भव्यता के साथ देखना चाहिए।’
Team #Adipurush to dedicate one seat in every theater for Lord Hanuman ???
Jai Shri Ram ? #Adipurush in cinemas worldwide on 16th June! ✨ #AdipurushTrailer2 #AdipurushOnJune16th#AdipurushActionTrailer#AdipurushIn3D #Prabhas #SaifAliKhan #KritiSanon #SunnySingh #OmRaut pic.twitter.com/UcP7Aafks8
— Movies wallah (@Movies_Wallah) June 6, 2023
500 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म 16 जून को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में एक्टर प्रभास ने प्रभु श्री राम की भूमिका निभाई है तो वहीं कृति सेनन ने माता सीता का किरदार निभाया है। फिल्म आदिपुरुष को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है।