
नई दिल्ली। बॉलीवुड और टीवा स्टार जैसी लाइफस्टाइल, सेलेब्स के पीछे भागते कैमरा पर्सन…ये देखकर सभी के मन में सेलेब्स जैसी लाइफ जीने की इच्छा रहती है लेकिन इस चमकती दुनिया के पीछे कई ऐसे राज भी हैं जिसे जानने के बाद आप इससे दूरी बनाना ही बेहतर समझेंगे। बीते कुछ समय में कई एक्टर, एक्ट्रेस और मॉडल ने कास्टिंग काउच का दर्द बयां कर इडस्ट्री की दुनिया का सच लोगों के सामने रखा था। वैसे तो ये कोई नया नहीं है। एक नहीं बल्कि कई एक्टर-एक्ट्रेस जो कि आज इस इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके हैं उन्होंने भी इस बात का खुलासा किया था कि शुरुआती दौर में उन्हें भी काफी कुछ झेलना पड़ा है।
नरगिस फाकरी, सुरवीन चावला, शर्लिन चोपड़ा, रणवीर सिंह, मंदाना करीमी के अलावा भी कई एक्टर्स हैं जिनका इंडस्ट्री में कदम रखने के दौरान का सफर काफी कड़वा रहा है। अब बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का दर्द झेलने वालों में टीवी के मशहूर एक्टर सार कश्यप का भी नाम जुड़ गया है। ‘ईटाइम्स’ से बातचीत के दौरान सार कश्यप ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि कैसे एक डायरेक्टर ने उन्हें प्राइवेट पार्ट दिखाने को कहा था।
पर्सनल बातें करने लगा डायरेक्टर- सार कश्यप
सार कश्यप ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच का दर्द बयां करते हुए बताया कि जब वो इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू कर रहे थे तब वो काम के सिलसिले में लोगों से मिलते रहते थे। सार कश्यप ने अपने साथ हुए एक ना भूल पाने वाले हादसे को बताते हुए कहा कि मेरे लिए वो वक्त काफी अजीब और डरावना था जब मेरी मुलाकात एक डायरेक्टर से हुई। हमारी मुलाकात काम के सिलसिले में हुई थी क्योंकि उन्होंने मुझसे ये कहा था कि वो काम दिलाने में मेरी मदद करेंगे। उन्होंने मुझे मिलने के लिए एक जगह पर बुलाया था लेकिन मैं तब हैरान रह गया जब उस डायरेक्टर ने मुझसे काम को छोड़ पर्सनल बातें करनी शुरू कर दी। उस डायरेक्टर ने मुझे कहा है अपना प्राइवेट पार्ट दिखाओ। ये सुनते ही मेरी आंखों के आगे एकदम अंधेरा सा छा गया। मैं खो सा गया था तो मैं बस उन्हें ये कहकर वहां से निकल आया कि मैं अपने ऑडिशन पर ज्यादा ध्यान दूंगा। लेकिन ये जो भी हुआ उससे मुझे काफी सदमा लगा।
आपको बता दें, सार कश्यप टीवी के मशहूर एक्टर हैं। उन्होंने ‘लौट आए तृषा’, ‘बड़ी दूर से आए है’, ‘नागार्जुन- एक योद्धा’ और ‘बाल कृष्णा’ जैसे कई सीरियल में अपनी एक्टिंग का जादू चलाया है। अब सार कश्यप के इस बयान के बाद एक बार फिर इंडस्ट्री के पीछे का क्या सच है ये लोगों के सामने आ गया है।